कांपते हाथ जोड़कर बोला, साहब मुझे इंसाफ दो! मेरे बेटे और बहू ने मेरा सब कुछ छीन लिया है, मुझे कहीं का नहीं छोड़ा। 94 साल के बुजुर्ग आबिद हुसैन ने एसएसपी के सामने बिलखते हुए कहा कि उनका सब कुछ छीन गया...
94 साल का बुजुर्ग एसएसपी की चौखट पर पहुंचकर बोला : साहब! बेटे और बहू ने छीन लिया सहारा...कहीं का नहीं छोड़ा, इंसाफ करो
Jul 10, 2024 22:01
Jul 10, 2024 22:01
- आंखों में बेबसी के आंसू लिए एसएसपी के सामने खड़ा रहा बुजुर्ग
- बेटे और बहू ने रुपये हड़प कर छीन लिया बुढापे का सहारा
- एसएसपी विपिन ताडा ने थाना प्रभारी को दिए जांच के आदेश
एसएसपी के सामने पहुंचते ही बुजुर्ग बिलख उठा
एसएसपी के सामने पहुंचते ही बुजुर्ग बिलख उठा और कांपते हाथ जोड़कर बोला, साहब मुझे इंसाफ दो! मेरे बेटे और बहू ने मेरा सब कुछ छीन लिया है, मुझे कहीं का नहीं छोड़ा। 94 साल के बुजुर्ग आबिद हुसैन ने एसएसपी के सामने बिलखते हुए कहा कि उनका सब कुछ छीन गया। उनके बेटे तालिब और उनकी बहू ने उनके पैसे ले लिए और घर से बाहर निकाल दिया। एसएसपी विपिन टाडा के सामने जोर से फफक कर रो रहे बुजुर्ग आबिद हुसैन का कहना था उनके बेटे और बहू ने उनके 35 लाख रुपए हड़प लिए हैं। उन्होंने कहा बेटा उनका ख्याल नहीं रखता है। उनका जो सहारा था वो बेटे ने छीन लिया है।
मेरी जीवन भर की कमाई और जमा पूंजी छीन ली
बुजुर्ग ने एसएसपी को बताया कि उसका नाम आबिद हुसैन है। बेटा मेरा ख्याल नहीं रखता है। मेरे पास जो सहारा था वो भी उसने छीन लिया है। आबिद हुसैन ने कहा कि बेटा और बहू उसके साथ मारपीट करते हैं। उसकी जमा पूंजी 34 लाख रुपए भी हड़प लिए हैं। वो बूढ़े शरीर से कैसे अपने बेटे और बहू से मुकाबला करें। बेटा उनको खर्च के लिए पैसा नहीं देता है। एसएसपी विपिन ताडा ने बुजुर्ग की बात सुनी और थाना प्रभारी को जांच कर कार्यवाही का आदेश दिया। बुजुर्ग आंखों में बेबसी के आंसू लिए एसएसपी के सामने खड़ा रहा। उसको पुलिस कर्मी बाहर ले गए।
Also Read
23 Nov 2024 12:34 AM
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की अध्यक्षता में आयोजित मंत्री परिषद की बैठक में नोएडा और ग्रेटर नोएडा के बीच मेट्रो रेल सेवा के विस्तार का महत्वपूर्ण निर्णय लिया गया। और पढ़ें