एसपी सिटी के आदेश पर भी रिपोर्ट दर्ज नहीं की गई। जब पीडिता अपने परिजनों के साथ थाना इंस्पेक्टर से मुलाकात के लिए पहुंची तो उनका कहना था कहीं चले जाओ कुछ नहीं होगा।
Meerut News : मेरठ में आम आदमी पार्टी का एसएसपी ऑफिस पर प्रदर्शन, रुखसाना को न्याय दिलाने की मांग
Jun 28, 2024 13:15
Jun 28, 2024 13:15
- एसपी सिटी के आदेश पर भी थाना पुलिस ने दर्ज नहीं की रिपोर्ट
- दर-दर भटक रही पीड़ित रुखसाना को मिला आप का सहारा
- आप ने प्रदर्शन कर दोषियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की
रुखसाना के साथ उसके पति इंद्रेश व जेठ इत्यादि ने मारपीट की
एसएसपी ऑफिस पहुंचे आम आदमी पार्टी के जिलाध्यक्ष अंकुश चौधरी ने बताया कि 16 जून को मेरठ दक्षिण निवासी रुखसाना के साथ उसके पति इंद्रेश व जेठ इत्यादि ने मारपीट की। 17 तारीख को पीड़िता लिसाड़ीगेट थाने पर शिकायत करने गई। उसका मेडिकल कराया गया लेकिन FIR नहीं लिखी गई। FIR लिखाने के लिए पीड़िता लगातार भटकती रही। पीड़िता एसपी सिटी आयुष विक्रम सिंह से भी मिली। एसपी सिटी ने भी थाना अध्यक्ष को पीड़िता की FIR लिखने के लिए बोला। लेकिन एसपी सिटी के आदेश पर भी रिपोर्ट दर्ज नहीं की गई। जब पीडिता अपने परिजनों के साथ थाना इंस्पेक्टर से मुलाकात के लिए पहुंची तो उनका कहना था कहीं चले जाओ कुछ नहीं होगा।
18 तारीख को एसएसपी मेरठ के पास शिकायत की
18 तारीख को एसएसपी मेरठ के पास शिकायत की गई थी। लेकिन कोई सुनवाई नहीं हुई। उल्टा पीड़िता के भाइयों के घर पुलिस पहुंच गई। लगातार पीड़िता अधिकारियों के यहां चक्कर लगा रही है लेकिन कोई सुनवाई नहीं हुई है। जिसको लेकर आज एसएसपी मेरठ से मुलाकात कर दोषियों के खिलाफ जल्द से जल्द मुकदमा पंजीकृत कर कानूनी कार्यवाही की मांग की गई।
आज पीड़िता के साथ एसएसपी ऑफिस पर आम आदमी पार्टी मेरठ जिला अध्यक्ष अंकुश चौधरी, दक्षिण विधानसभा अध्यक्ष सलीम मंसूरी, मो सहजाद मंसूरी, राहुल भाटीपूरा, हर्ष वशिष्ठ, मनोज शर्मा, फुरकान त्यागी, भूप सिंह, गजेन्द्र, वसीम, सचिन वाल्मीकि, अफसाना और गुलिस्ता आदि मौजूद रहे।
Also Read
23 Nov 2024 12:34 AM
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की अध्यक्षता में आयोजित मंत्री परिषद की बैठक में नोएडा और ग्रेटर नोएडा के बीच मेट्रो रेल सेवा के विस्तार का महत्वपूर्ण निर्णय लिया गया। और पढ़ें