Meerut News : मेरठ में डिजिटल अरेस्ट कर 1.73 करोड़ की साइबर ठगी का आरोपी जयपुर से गिरफ्तार

मेरठ में डिजिटल अरेस्ट कर 1.73 करोड़ की साइबर ठगी का आरोपी जयपुर से गिरफ्तार
UPT | मेरठ साइबर थाना टीम द्वारा जयपुर से पकड़ा गया साइबर ठग।

Oct 17, 2024 22:17

अभियुक्त के बैंक अकांउट के संबंध में भारत सरकार द्वारा संचालित NCRP PORTAL पर वर्तमान तक प्राप्त जानकारी के अनुसार थाना साइबर क्राइम, जनपद मेरठ के अतिरिक्त विभिन्न राज्यों से तीन शिकायतें प्राप्त हैं।

Oct 17, 2024 22:17

Short Highlights
  • मेरठ साइबर क्राइम थाना पुलिस ने की गिरफ्तारी
  • चार दिन डिजिटल अरेस्ट कर वसूले थे 1.73 करोड़ रुपये
  • मनी लॉन्ड्रिंग केस में नाम आने का झांसा देकर वसूली रकम
Meerut News : मेरठ थाना साइबर क्राइम पुलिस टीम ने 17 सितंबर से 21 सितंबर तक डिजिटल अरेस्ट कर 1,73,80,000 रुपये की साइबर ठगी करने वाले एक साइबर ठग को जयपुर (राजस्थान) से गिरफ्तार ​किया है। 22 सितंबर को थाना साइबर क्राइम, जनपद मेरठ पर पीड़ित सूरज प्रकाश पुत्र स्व0 चन्द्रभान निवासी सी-5 पांडव नगर मेरठ ने सूचना दी थी कि 17 सितंबर को उनके पास अज्ञात मोबाइल नम्बर से कॉल आया।

आपके आधार कार्ड का इस्तेमाल कर केनरा बैंक में एक खाता खोला गया
कॉलर ने अपने आप को टेलीकॉम विभाग से बताते हुए कहा कि आपके आधार कार्ड का इस्तेमाल कर केनरा बैंक में एक खाता खोला गया है। जिससे मनी लॉन्ड्रिंग का पैसा आया हैं। आपके खिलाफ महाराष्ट्र में एक एफआईआर दर्ज हैं। इस प्रकार अज्ञात व्यक्तियों द्वारा आवेदक से  18 सितंबर से 21 सितंबर तक अलग-अलग बैंकों में पांच ट्राजेक्शन के माध्यम से कुल धनराशि 1,73,80,000 रुपये की ऑनलाइन ठगी कर ली गयी हैं। इस संबंध में प्राप्त तहरीर के आधार पर थाना साइबर क्राइम पर आईटी एक्ट में मुकदमा दर्ज किया गया।

साइबर अपराधों की रोकथाम
साइबर अपराधों की रोकथाम हेतु एवं वांछित अभियुक्तगण की गिरफ्तारी हेतु चलाये जा रहे अभियान के अन्तर्गत थाना साइबर क्राइम, जनपद मेरठ की नियुक्त की गयी तीन पुलिस टीम में से एक टीम मुकदमा उपरोक्त में वाछित अभियुक्त कर्ण सिंह पुत्र रविराज सिंह निवासी प्लाट नम्बर 956 फ्लैट नम्बर 101 प्रथम फ्लोर अम्बावाडी सीकर रोड़ थाना विद्याधर नगर जिला जयपुर (राजस्थान) राज्य का नाम पता तस्दीक व आवश्यक विवेचनात्मक कार्यवाही के लिए जयपुर (राजस्थान) रवाना की गयी।

अभियुक्त के खाते में साइबर फ्रॉड के द्वारा ट्रान्सफर 
जिसके द्वारा एक अभियुक्त कर्ण सिंह को जयपुर (राजस्थान) से गिरफ्तार किया गया। अभियुक्त के खाते में साइबर फ्रॉड के द्वारा वादी के खाते से ट्रान्सफर किये गये रूपयों में से 50,0000 रूपये आये हैं। जो अभियुक्त द्वारा चेक के माघ्यम से स्वयं निकाले गये हैं। उपरोक्त प्रकरण में अब तक थाना साइबर क्राइम, जनपद मेरठ द्वारा कार्यवाही करते हुए कुल छह अभियुक्तगण को गिरफ्तार कर जेल भेजा जा चुका हैं। अन्य वांछित अभियुक्तों के विरूद्व थाना साइबर क्राइम, जनपद मेरठ पर अग्रिम वैधानिक कार्यवाही जारी है। 

NCRP PORTAL से मिली जानकारी
अभियुक्त के बैंक अकांउट के संबंध में भारत सरकार द्वारा संचालित NCRP PORTAL पर वर्तमान तक प्राप्त जानकारी के अनुसार थाना साइबर क्राइम, जनपद मेरठ के अतिरिक्त विभिन्न राज्यों से तीन शिकायतें प्राप्त हैं। गिरफ्तार अभियुक्त कर्ण सिंह ने बताया कि आरबीएल बैंक शाखा आदर्श नगर जिला जयपुर में खाता संख्या 309025767014 अभियुक्त के परिचित यश गौड़ पुत्र मुकेश शर्मा निवासी प्लाट नम्बर 34 शारदा कालोनी गांधीपत क्वीन रोड नियर वैशाली नगर जयपुर ने अभियुक्त कर्ण सिंह से खुलवाया था। जिसमें खाता संख्या 100005006195 से 50,0000 रुपये मेरे खाता संख्या 309025767014 में ट्रांसफर होकर आये थे। जो यश गौड़ के कहने पर यश गौड़ के आरबीएल बैंक की शाखा आदर्श नगर जिला जयपुर जाकर मेरे द्वारा स्वयं चेक से 50,0000 रुपये निकाल लिये गये थे। जिसमे से मुझे कमीशन के रूप में यश गौड़ ने 15000 रुपये दिये थे। शेष धनराशि 48,5000 रुपये यश गौड़ ने अपने पास रखे थे। अभियुक्त को न्यायालय पेश किया जा रहा हैं। 

Also Read

लेखपाल ने निजी सहायक को दिलवाई रिश्वत, SDM ने किया निलंबित

18 Oct 2024 12:02 AM

हापुड़ हापुड़ में रिश्वत लेने की वीडियो वायरल : लेखपाल ने निजी सहायक को दिलवाई रिश्वत, SDM ने किया निलंबित

गढ़मुक्तेश्वर तहसील क्षेत्र में एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है।जिसमें एक लेखपाल का निजी सहायक रिश्वत लेता नजर आ रहा है। और पढ़ें