उत्तर प्रदेश में राज्य कर विभाग में भ्रष्टाचार का मामला सामने आया। मेरठ सचल दल के सहायक आयुक्त अपूर्वा पटेल और राज्य कर अधिकारी नरेश कुमार को पैसा लेकर ट्रक छोड़ने के आरोप में निलंबित कर दिया गया।
राज्य कर विभाग में भ्रष्टाचार पर एक्शन : सहायक आयुक्त समेत दो अधिकारी सस्पेंड, पैसे लेकर ट्रक छोड़ने का आरोप
Nov 27, 2024 12:35
Nov 27, 2024 12:35
क्या है मामला?
शासन के अनुसार, हरियाणा से हल्द्वानी जा रहे एक ट्रक को 25 अक्टूबर को रोका गया था। इस ट्रक में द सन एंड मून कंपनी के गिफ्ट आइटम लदे हुए थे। मेरठ सचल दल इकाई-तृतीय की टीम ने ट्रक की जांच की थी। आरोप है कि इस दौरान पैसा लेकर ट्रक को छोड़ने की अनुमति दी गई। शिकायत के बाद मामले की जांच कराई गई, जिसमें आरोप प्रथम दृष्टया सही पाए गए।
शिकायत पर कार्रवाई
इस घटना को गंभीरता से लेते हुए प्रमुख सचिव एम. देवराज ने दोनों अधिकारियों के निलंबन का आदेश जारी किया। निलंबन के दौरान दोनों अधिकारियों को झांसी में अपर आयुक्त ग्रेड-1 से संबद्ध किया गया है।
विशेष सचिव को सौंपी गई जांच
घटना की विस्तृत जांच के लिए विशेष सचिव नियुक्ति एवं कार्मिक विजय कुमार को जिम्मेदारी सौंपी गई है। अब वे पूरे प्रकरण की गहराई से जांच करेंगे और रिपोर्ट प्रस्तुत करेंगे।
पहले भी हुई हैं सख्तियां
यह पहली बार नहीं है जब राज्य कर विभाग के अधिकारियों पर कार्रवाई की गई हो। इससे पहले 11 वरिष्ठ अधिकारियों पर कार्रवाई की गई थी। यह कार्रवाई आदेशों का पालन न करने और राजस्व वृद्धि के लक्ष्यों को पूरा न कर पाने के कारण की गई थी।
विभाग में खलबली
इन निलंबनों के बाद विभाग में हड़कंप मच गया है। इससे यह स्पष्ट संकेत मिलता है कि शासन भ्रष्टाचार और लापरवाही के मामलों में सख्त कदम उठाने के लिए प्रतिबद्ध है। यह घटना राज्य कर विभाग के अधिकारियों को अनुशासन और ईमानदारी के महत्व को समझाने के लिए एक सख्त संदेश देती है।
ये भी पढ़े : भाजपा में संगठन चुनाव की तैयारियां तेज : विनोद तावड़े बने यूपी के पर्यवेक्षक, सुनील बंसल को मिली चार राज्यों की जिम्मेदारी
Also Read
27 Nov 2024 01:39 PM
देश के सबसे लोकप्रिय कोचिंग संस्थानों में से एक दृष्टि आईएएस ने पहल करते हुए अपनी मुखर्जीनगर शाखा को सेक्टर-15, नोएडा में शिफ्ट कर दिया है। संस्थान ने अपने आधिकारिक एक्स हैंडल पर इसकी जानकारी साझा की है। और पढ़ें