जून का महीना शुरू होने पर पहले ही दिन तेज हवाओं ने सूरज के तेज को कम किया है। उन्होंने बताया कि अगले तीन दिनों तक तेज आंधी और गरज चमक के साथ बारिश की...
Meerut Weather : आंधी और बूंदाबांदी से तापमान गिरा, आज रविवार को जानिए मेरठ के मौसम का हाल
Jun 02, 2024 23:28
Jun 02, 2024 23:28
- शनिवार की शाम से बदला मौसम का मिजाज
- आज रविवार को भी आंधी और हल्की बारिश के आसार
- सुबह से आसमान में छाए हल्के बादलों ने सूरज को ढका
कई जिलों में बारिश की संभावना
मौसम वैज्ञानिक एन सुभाष ने बताया कि रविवार को कई जिलों में बारिश की संभावना है। मेरठ सहित पूरे पश्चिम यूपी में लोग गर्मी से बेहाल थे। जून का महीना शुरू होने पर पहले ही दिन तेज हवाओं ने सूरज के तेज को कम किया है। उन्होंने बताया कि अगले तीन दिनों तक तेज आंधी और गरज चमक के साथ बारिश की संभावना है। मेरठ में कई दिनों से तापमान में तेजी देखने को मिल रही थी। मई खत्म होते ही एक जून से लोगों ने राहत की सांस ली है। आने वाले चार-पांच दिनों में तापमान नीचे जाने के संकेत हैं।
धूल भरी आंधी चलने के साथ बादल छा गए
मेरठ में आज सुबह से आसमान में बादल हैं। जिससे गर्मी से राहत है। शनिवार को रात आठ बजे के बाद मौसम अचानक से बदला है। धूल भरी आंधी चलने के साथ बादल छा गए। रात को हल्की बूंदाबांदी से तापमान में कमी आई। हालांकि दिन में भी मौसम में गर्मी से कुछ राहत मिलती दिखाई दी। दिन में हल्के बादल के कारण धूप की चुभन पहले वाली नहीं दिखाई दी।
Also Read
23 Nov 2024 10:45 AM
वायु गुणवत्ता सूचकांक दूसरे दिन बेहद खराब श्रेणी में है। ऐसे में जो एक दिन पहले राहत मिली थी, वह आफत बनती दिख रही है। लोग अब भी बेहद खराब हवा में सांस लेने को मजबूर हैं। और पढ़ें