बदलता उत्तर प्रदेश : ‌ मेरठ को मिलेगी जाम से मुक्ति, बच्चा पार्क से तहसील तक बनेगी एलिवेटेड रोड

मेरठ को मिलेगी जाम से मुक्ति, बच्चा पार्क से तहसील तक बनेगी एलिवेटेड रोड
UPT | मेरठ को ट्रैफिक जाम से मुक्त कराने के लिए मेडा खर्च करेगा 300 करोड़ रुपये।

Dec 31, 2024 14:09

बुढ़ाना गेट की पुलिस चौकी को हटाकर दूसरे स्थान पर निर्मित किया जाएगा। इस चौकी को हटाकर सड़क का चौड़ीकरण किया जाएगा

Dec 31, 2024 14:09

Short Highlights
  • बिजली बंबा बाईपास का होगा चौड़ीकरण 
  • अधिकारियों ने लिया विभिन्न स्थानों का जायजा
  • मेडा ने बनाया शहर को जाममुक्त करने का प्लान
Meerut News : वर्ष 2025 में मेरठ को जाममुक्त करने के लिए मेडा यानी मेरठ विकास प्राधिकरण ने पूरी तैयारी कर ली है। इसके तहत मेरठ के यातायात जाम के प्रमुख चौराहों और सड़कों का चिन्हींकरण किया गया है। इसके तहत बच्चा पार्क से एलिवेटेड रोड बनाए जाने का प्लान है। इसके अलावा शहर को जाममुक्त बनाने के लिए सडकें चौड़ी की जाएंगी। 

2025 में जाम का निकलेगा समाधान 
नए साल 2025 में जाम के समाधान के लिए मेरठ विकास प्राधिकरण मेरठ की ओर से की गई पहल पर एक कदम फिर बढ़ाया गया है। तय किया गया है। कि बच्चा पार्क से तहसील तक एलिवेटेड रोड, बिजली बंबा बाईपास का चौड़ीकरण व हाईवे को जोड़ने वाली सभी प्रमुख सड़कों का चौड़ीकरण समेत कई अन्य कार्य किए जाएंगे। इसी के अंतर्गत टेंपो टैवलर पर बैठकर पुलिस अधीक्षक यातायात राघवेंद्र मिश्र व मेडा के प्रभारी मुख्य नगर नियोजक विजय कुमार सिंह की अगुवाई में संबंधित विभागों के अभियंताओं ने शहर के विभिन्न स्थानों पर संयुक्त निरीक्षण किया। 

पहले चरण में तय किए 13 प्रस्ताव
प्रथम चरण के तय किए 13 प्रस्तावों पर तकनीकी समाधान निकालने, एनओसी लेने व डीपीआर तैयार कराकर कार्य शुरू कराने पर सहमति बनी। मेडा ने यातायात प्रबंधन के लिए आठ अक्टूबर को हैकेथान का आयोजन किया था। कि तय किए गए लक्ष्य को धरातल पर उतारने के लिए प्रथम चरण में 100 करोड़ रूपये से अधिक खर्च होंगे। 


यह भी पढ़ें : Meerut News : विवेचनाओं के निस्तारण में मेरठ पुलिस 2024 में रही फिसड्डी, डीआईजी मेरठ के आदेश 2025 में लंबित नहीं रहे एक भी विवेचना


जाम के समाधान पर खर्च होंगे 300 करोड़ रुपये
कुल 300 करोड़ रूपये जाम के समाधान के लिए खर्च होने हैं। निरीक्षण में एनएचएआइ, पीडब्ल्यूडी, प्रशासन, नगर निगम, उर्जा निगम, आवास विकास परिषद, जन निगम, सिंचाई विभाग के अभियंता सम्मिलित हुए।

हटेगी बुढ़ाना गेट की पुलिस चौकी
बुढ़ाना गेट की पुलिस चौकी को हटाकर दूसरे स्थान पर निर्मित किया जाएगा। इस चौकी को हटाकर सड़क का चौड़ीकरण किया जाएगा, जिसका उप्रयोग बाइपास के रूप में हो सकेगा। वर्तमान में यहां चौकी के कारण जाम लगता है ओर वाहन नहीं निकल पाते।
 

Also Read

नमो भारत कॉरिडोर का करेंगे उद्घाटन, शहर में रूट डायवर्जन लागू

5 Jan 2025 11:50 AM

गाजियाबाद गाजियाबाद में पीएम मोदी का दौरा : नमो भारत कॉरिडोर का करेंगे उद्घाटन, शहर में रूट डायवर्जन लागू

आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी गाजियाबाद आ रहे हैं। प्रधानमंत्री करीब सवा 11 बजे साहिबाबाद आरआरटीएस स्टेशन से नमो भारत ट्रेन की दिल्ली की ओर चौथे चरण का शुभारंभ करेंगे... और पढ़ें