बदलता उत्तर प्रदेश : नए साल में बदलने वाली है इस शहर की तस्वीर, छह हाईवे, रैपिड रेल और मेट्रो से मिलेगी नई पहचान

नए साल में बदलने वाली है इस शहर की तस्वीर, छह हाईवे, रैपिड रेल और मेट्रो से मिलेगी नई पहचान
UPT | Badalta Uttar Pradesh

Dec 30, 2024 16:38

अब यह शहर प्रगति की दिशा में आगे बढ़ते हुए कई उल्लेखनीय उपलब्धियों को हासिल कर चुका है। इस शहर का विकास अब एक नया दौर देख रहा है, जिसमें आधुनिकता और बेहतर परिवहन सुविधाओं का महत्वपूर्ण योगदान है...

Dec 30, 2024 16:38

Meerut News : दिल्ली-एनसीआर का प्रमुख हिस्सा बनकर उभर रहा मेरठ समृद्धि और विकास के नए आयाम स्थापित कर रहा है। भले ही यह समय से थोड़ी देर से हुआ हो, लेकिन अब यह शहर प्रगति की दिशा में आगे बढ़ते हुए कई उल्लेखनीय उपलब्धियों को हासिल कर चुका है। इस शहर का विकास अब एक नया दौर देख रहा है, जिसमें आधुनिकता और बेहतर परिवहन सुविधाओं का महत्वपूर्ण योगदान है।

मेरठ और दिल्ली के बीच सुगम हुई यात्रा
राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र परिवहन निगम (एनसीआरटीसी) द्वारा शुरू की गई देश की पहली रीजनल रैपिड ट्रांजिट सिस्टम (आरआरटीएस) परियोजना ने मेरठ तक अपना विस्तार किया है। 18 अगस्त से मेरठ साउथ (भूड़बराल स्टेशन) से नमो भारत ट्रेन का संचालन शुरू हो गया, जो अब शहरवासियों को तेज़ और सुविधाजनक यात्रा का अवसर प्रदान कर रहा है। इससे मेरठ और दिल्ली के बीच यात्रा को और अधिक सुगम बना दिया गया है।



मेरठ-लखनऊ मार्ग पर वंदेभारत ट्रेन उपलब्ध
31 अगस्त से वंदेभारत ट्रेन मेरठ-लखनऊ मार्ग पर भी उपलब्ध कराई गई। यह ट्रेन भारतीय रेलवे के लिए एक क्रांतिकारी कदम साबित हो रही है, क्योंकि यह यात्रियों को अत्याधुनिक सुविधाओं और तेज़ यात्रा का अनुभव प्रदान करती है। इसके अलावा, दिल्ली के आनंद विहार रेलवे स्टेशन से मेरठ होते हुए देहरादून तक वंदे भारत एक्सप्रेस का संचालन भी शुरू किया गया है, जिससे यात्रियों को एक नई सुविधा प्राप्त हो रही है।

पश्चिम-पूर्व की दूरी होगी कम
मेरठ-नजीबाबाद और मेरठ-बागपत हाईवे का पूरा निर्माण कार्य पूरा होने के बाद, गंगा एक्सप्रेसवे से प्रयागराज तक सफर की शुरुआत भी दिखाई दे रही है। इन सड़कों के निर्माण से पश्चिम और पूर्व के बीच की दूरी में कमी आएगी। साथ ही, आउटर रिंग रोड का निर्माण भी अंतिम चरण में है, जो सभी प्रमुख हाईवे को आपस में जोड़कर यातायात में सुधार करेगा।

एलिवेटेड रोड को स्वीकृति
देहरादून बाईपास पर परतापुर से सिवाया टोल प्लाजा तक एलिवेटेड रोड के निर्माण की स्वीकृति मिल चुकी है, जो देहरादून हाईवे की भीड़ को कम करेगा। इसके साथ ही दिल्ली-मेरठ एक्सप्रेसवे के पांचवे चरण का निर्माण नए साल में पूरा हो जाएगा, जिससे यात्रा का समय और बेहतर होगा। इन परिवहन परियोजनाओं का मेरठ के विकास में अहम योगदान रहेगा।

50 लाख लोगों ने की यात्रा
रीजनल रैपिड ट्रांजिट सिस्टम (आरआरटीएस) परियोजना का पहला कारिडोर दिल्ली-गाजियाबाद-मेरठ तैयार हो रहा है और इस पर नमो भारत ट्रेन का संचालन भी शुरू हो चुका है। अब तक इस ट्रेन से लगभग 50 लाख लोग यात्रा कर चुके हैं। नए साल में, मोदीपुरम तक नमो भारत ट्रेन और मेरठ मेट्रो सेवा का विस्तार किया जाएगा, जिससे मेरठ शहर में यात्रियों के लिए और भी बेहतर विकल्प उपलब्ध होंगे।

अयोध्या-बनारस तक होगा वंदेभारत का विस्तार
वंदेभारत ट्रेन की सेवा 31 अगस्त से मेरठ-लखनऊ के बीच शुरू हो गई थी और अब इसकी यात्रा का विस्तार अयोध्या और बनारस तक करने की योजना बनाई गई है। यह परियोजना खासतौर पर उन यात्रियों के लिए लाभकारी साबित होगी जो अयोध्या राम जन्मभूमि मंदिर और काशी विश्वनाथ मंदिर की यात्रा करते हैं। इस विस्तार से पूर्वांचल के निवासियों को भी बेहतर यात्री सुविधा मिलेगी।

गंगा एक्सप्रेसवे परियोजना
गंगा एक्सप्रेसवे परियोजना उत्तर प्रदेश सरकार की सर्वोच्च प्राथमिकताओं में से एक है। यह परियोजना पश्चिम से पूरब की दूरी कम करने के साथ-साथ आर्थिक और सांस्कृतिक दृष्टिकोण से भी एक महत्वपूर्ण सेतु साबित होगी। इसके निर्माण कार्य की उम्मीद है कि जून 2025 तक पूरा हो जाएगा और मेरठ से प्रयागराज तक यह एक्सप्रेसवे यात्रियों को तेज़ और सुविधाजनक यात्रा का अवसर प्रदान करेगा।

मेरठ में कुल 6 प्रमुख हाईवे
बता दें कि मेरठ शहर में कुल छह प्रमुख हाईवे हैं, जिनमें से चार हाईवे और एक राज्य मार्ग को आपस में जोड़ने के लिए आउटर रिंग रोड बनाई जा रही है। इस परियोजना का अधिकांश कार्य पूरा होने वाला है, जिससे दिल्ली-देहरादून हाईवे, मेरठ-नजीबाबाद हाईवे, किला रोड, मेरठ-गढ़ हाईवे और मेरठ-हापुड़-बुलंदशहर हाईवे आपस में जुड़ जाएंगे। इससे शहर के बाहर से आने-जाने वाले वाहनों की आवाजाही आसान हो जाएगी और यातायात का दबाव शहर के भीतर कम होगा।

जोड़े जाएंगे तीन नए मार्ग
इसके अलावा, मेरठ-हापुड़-बुलंदशहर हाईवे पर बिजौली से जाहिदपुर तक तीन नए मार्ग जोड़े जा रहे हैं। यहां गंगा एक्सप्रेसवे, आउटर रिंग रोड और दिल्ली-मेरठ एक्सप्रेसवे का पांचवां चरण भी शामिल है। परतापुर में दिल्ली रोड, दिल्ली-मेरठ एक्सप्रेसवे, देहरादून बाईपास और नमो भारत का भूड़बराल स्टेशन एक महत्वपूर्ण परिवहन केंद्र के रूप में उभरेंगे। सिवाया से मोदीपुरम के बीच एनएच-58, आउटर रिंग रोड, नमो भारत ट्रेन का मोदीपुरम डिपो स्टेशन, प्रस्तावित बस अड्डा और ट्रांसपोर्ट नगर के निर्माण से यह क्षेत्र प्रमुख परिवहन हब बन जाएगा।

नए साल इनका होगा विस्तार
उम्मीद है कि 2025 तक कई प्रमुख परियोजनाओं का निर्माण कार्य पूरा हो जाएगा। इनमें गंगा एक्सप्रेसवे, दिल्ली-दून हाईवे के बाईपास पर एलिवेटेड रोड, दिल्ली-मेरठ एक्सप्रेसवे का निर्माण और नमो भारत ट्रेन और मेरठ मेट्रो सेवा का विस्तार शामिल है। इन परियोजनाओं से मेरठ का यातायात बेहतर होगा और शहरवासियों को दिल्ली और अन्य प्रमुख शहरों तक पहुंचने में आसानी होगी।

ये भी पढ़ें- महाकुंभ पहुंचे सबसे कम उम्र के नागा : माता-पिता ने गुरु दक्षिणा में किया दान, तीन साल की उम्र में छोड़े खिलौने...अब रमाते हैं धूनी

Also Read

बागपत में नेशनल हाईवे पर भैंसा-बुग्गियों की दौड़ पर लाखों का दांव, हाईवे पर रूक जाता है ट्रैफिक

4 Jan 2025 10:08 PM

बागपत Baghpat News : बागपत में नेशनल हाईवे पर भैंसा-बुग्गियों की दौड़ पर लाखों का दांव, हाईवे पर रूक जाता है ट्रैफिक

नेशनल हाईवे पर भैंसा-बुग्गियों की दौड़ का सिलसिला सुबह पांच बजे से शुरू होता है जो कि 7 बजे तक चलता है। और पढ़ें