होली पर बागपत के 56 गांव बेहद संवेदनशील माने गए हैं। इन गांवों में अर्धसैनिक बल तैनात किया गया है। बागपत में पहली बार ऐसा...
Baghpat News : होली पर बागपत के 56 गांव बेहद संवेदनशील, पहली बार अर्धसैनिक बल तैनात
Mar 23, 2024 14:14
Mar 23, 2024 14:14
- होली पर बवाली गांव पर प्रशासन का कड़ा शिकंजा
- होली पर पहले गांवों में बह चुका है रंजिशन खून
- बागपत में होली पर पैरामिलिट्री फोर्स की मौजूदगी में होली
पुलिस की उन पर विशेष नजर
पैरामिलिट्री फोर्स जिले के 56 गांवों पर खास निगरानी रखेगी। इस बार प्रशासन ने होली पर बवाल करने वालों पर कड़ा शिकंजा कसा है। प्रशासन ने ऐसे 56 गांव जिले के चिहिंत किए हैं जिनमें होली पर पहले खून बह चुका है। इन सभी को संवेदनशील मानते हुए पुलिस की उन पर विशेष नजर है। इन गांवों में अतिरिक्त पुलिस बल तैनात किया जाएगा। पहली बार होली पर पुलिस के साथ अर्द्धसैनिक बल के जवान भी तैनात रहेंगे।
हिलवाड़ी गांव में घर बुलाकर एक युवक की हत्या
होली को शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न कराने के लिए पुलिस-प्रशासन ने रणनीति बनाई है। बागपत में होली पर अक्सर पुरानी रंजिश में झगड़े होने के मामले होते हैं। 2023 में होली के दिन ही जिले के हिलवाड़ी गांव में घर बुलाकर एक युवक की हत्या कर दी गई थी।
पुलिस ने मृतक के दोस्तों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया था। इसके अलावा बड़ौत शहर, किरठल, काठा, बावली, वाजिदपुर, बिनौली, बरनावा, सिंघावली अहीर, हिसावदा, ढिकौली समेत कई गांवों में पुरानी रंजिश में होली के दिन झगड़े होने के मामले सामने आ चुके हैं।
गांवों में जिम्मेदार लोगों के साथ बैठकें
इसी को देखते हुए पुलिस प्रशासनिक अधिकारी पहले से अलर्ट मोड पर हैं। ऐसे गांवों में शांतिपूर्ण होली पर्व संपन्न कराने के लिए फोर्स तैनात किया गया है। इसके अंतर्गत गांवों में जिम्मेदार लोगों के साथ बैठकें कर होली शांतिपूर्ण मनाने की अपील की है। संवेदनशील चिह्नित किए गांवों में अतिरिक्त पुलिस बल तैनात किया है। जिससे गांवों में होने वाली घटनाओं पर काबू पाया जा सके।
बागपत के इन गांवों में पैरामिलिट्री फोर्स रहेगा तैनात
होली पर जिले के जिन गांवाों को संवेदनशील की श्रेणी में रखा गया है। उनमें मिश्रित आबादी वाले गांव शामिल हैं। इनमें बड़ौत, बागपत, किरठल, खेकड़ा, बावली, काठा, बिनौली, वाजिदपुर, सिंघावली अहीर, बरनावा, ढिकौली, हिसावदा, मवीकलां, हिलवाड़ी, दौलतपुर, पिलाना, कोताना, दत्तनगर, निवाड़ा, खेड़ा हटाना, मीतली, अग्रवाल मंडी टटीरी, गौरीपुर जवाहरनगर, सूरजपुर महनवा, गांगनौली, आजमपुर मुलसम, टीकरी, दोघट, मुकीमपुरा, अमीनगर सराय, फजलपुर सुंदरनगर, फतेहपुर, सिरसली सहित अन्य गांव शामिल हैं।
Also Read
23 Nov 2024 10:45 AM
वायु गुणवत्ता सूचकांक दूसरे दिन बेहद खराब श्रेणी में है। ऐसे में जो एक दिन पहले राहत मिली थी, वह आफत बनती दिख रही है। लोग अब भी बेहद खराब हवा में सांस लेने को मजबूर हैं। और पढ़ें