Baghpat News : बागपत जिलाधिकारी अस्मिता लाल ने सिसाना की अस्थाई गौशाला का किया निरीक्षण,सीसीटीवी कैमरे लगाने के निर्देश

बागपत जिलाधिकारी अस्मिता लाल ने सिसाना की अस्थाई गौशाला का किया निरीक्षण,सीसीटीवी कैमरे लगाने के निर्देश
UPT | बागपत जिलाधिकारी अस्मिता लाल सिसाना की अस्थाई गौशाला का निरीक्षण के दौरान गोवंश को दुलारती हुईं।

Jan 20, 2025 09:51

जिलाधिकारी ने अधिकारियों को निर्देशित किया कि गौशालाओं का संचालन कुशलता और पारदर्शिता के साथ किया जाए ताकि अन्य के लिए यह एक उदाहरण बन सके।

Jan 20, 2025 09:51

Short Highlights
  • गौशालाओं में संरक्षित गोवंशों के लिए पर्याप्त प्रबंध सुनिश्चित करने के दिए निर्देश 
  • जनपद में संचालित गौशालाओं के नियमित निरीक्षण हेतु अधिकारियों को किया निर्देशित
  • बागपत में सभी गौशाला में साफ सफाई की हो पर्याप्त व्यवस्था
Baghpat News : जिलाधिकारी अस्मिता लाल ने आज सिसाना स्थित अस्थाई गौशाला का निरीक्षण किया। इस गौशाला में वर्तमान में कुल 273 गोवंश संरक्षित किए गए हैं, जिनमें 158 नर और 115 मादा गोवंश शामिल हैं। वर्तमान में 61 गोवंश सहभागिता योजना के अंतर्गत लाभार्थियों को प्रदान किए गए हैं।

सर्दी के मौसम को ध्यान में रखते हुए
जिलाधिकारी ने सर्दी के मौसम को ध्यान में रखते हुए गौशाला में की गई व्यवस्थाओं का गहन जायजा लिया। उन्होंने गौवंश को ठंड से बचाने के लिए गौशाला में पर्याप्त तिरपाल लगाने और पूर्ण व्यवस्था सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। साथ ही उन्होंने यह सुनिश्चित करने को कहा कि गोवंशों के लिए शुद्ध पेयजल, हरे चारे, खल और चोकर की पर्याप्त मात्रा में उपलब्धता बनी रहे निवाली निवासी  मदन सिंह गुर्जर प्रतिमाह गोवंशों के लिए दान दान करते हैं जिलाधिकारी ने गौशाला में स्थित दान रजिस्टर का अवलोकन किया और दान करने वाले लोगों को प्रोत्साहित किया।  

गौशाला में नियमित साफ-सफाई बनाए रखने के निर्देश
जिलाधिकारी ने गौशाला में नियमित साफ-सफाई बनाए रखने के निर्देश दिये। उन्होंने पशु चिकित्सा अधिकारियों से गोवंशों की स्वास्थ्य स्थिति की जानकारी ली और बीमार गोवंशों के लिए तुरंत चिकित्सा सुविधाएं उपलब्ध कराने के निर्देश दिए। इसके अलावा, उन्होंने सहभागिता योजना के अंतर्गत गोवंश वितरण प्रक्रिया को और तेज करने पर बल दिया और यह सुनिश्चित करने को कहा कि लाभार्थियों तक समय पर गोवंश पहुंचाया जाए। साथ ही अधिकारियों को गौशालाओं के नियमित निरीक्षण हेतु निर्देशित किया जिलाधिकारी ने गौशालाओं में सीसीटीवी कैमरे लगाए जाने के लिए भी निर्देशित किया।

यह भी पढ़ें : UPPCL News, PVVNL : बिजलीकर्मियों के आवास पर लगाए जाएंगे बिजली मीटर, करना होगा विद्युत बिल का भुगतान

गौशाला संचालन में पारदर्शिता और गुणवत्ता प्रशासन की प्राथमिकता
जिलाधिकारी अस्मिता लाल ने कहा कि गौशाला संचालन में पारदर्शिता और गुणवत्ता बनाए रखना प्रशासन की प्राथमिकता है। उन्होंने गौशाला को एक आदर्श केंद्र के रूप में विकसित करने के लिए हरसंभव प्रयास करने के निर्देश दिए । उन्होंने कहा कि गौशालाओं को केवल गोवंश संरक्षण तक सीमित नहीं रखा जाना चाहिए, बल्कि इन्हें ग्रामीण विकास और स्थानीय लोगों की आजीविका में योगदान देने वाला एक सशक्त माध्यम बनाया जाना चाहिए। जिलाधिकारी ने अधिकारियों को निर्देशित किया कि गौशालाओं का संचालन कुशलता और पारदर्शिता के साथ किया जाए ताकि अन्य के लिए यह एक उदाहरण बन सके।

इस अवसर पर अधिकारी उपस्थित
इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी नीरज कुमार श्रीवास्तव, अपर जिलाधिकारी न्यायिक सुभाष सिंह, मुख्य पशु चिकित्सा अधिकारी डॉक्टर अरविंद कुमार त्रिपाठी सहित आदि अधिकारी उपस्थित रहे।

Also Read

हाईकोर्ट ने रजिस्ट्री प्रक्रिया फिर से शुरू करने के दिए निर्देश, टीजीबी इंफ्रा पर कार्रवाई

20 Jan 2025 05:26 PM

गौतमबुद्ध नगर नोएडा के मेघदूतम फ्लैट खरीदारों को बड़ी राहत : हाईकोर्ट ने रजिस्ट्री प्रक्रिया फिर से शुरू करने के दिए निर्देश, टीजीबी इंफ्रा पर कार्रवाई

नोएडा सेक्टर 50 स्थित मेघदूतम हाउसिंग प्रोजेक्ट में फ्लैट खरीदने वाले परिवारों के लिए राहत की बड़ी खबर है। इलाहाबाद हाईकोर्ट ने इस परियोजना में रुकी हुई रजिस्ट्री प्रक्रिया को तत्काल शुरू करने का आदेश दिया है। और पढ़ें