बिजली कार्मिक करीब 1400 रुपया भुगतान करते थे, उन्हें करीब 5000 रुपया भुगतान करना होगा। इसी तरह अन्य कार्मिकों को भी भुगतान करना होगा।
UPPCL News, PVVNL : बिजलीकर्मियों के आवास पर लगाए जाएंगे बिजली मीटर, करना होगा विद्युत बिल का भुगतान
Jan 20, 2025 09:40
Jan 20, 2025 09:40
- पेंशनर्स के घर पर भी लगाए जाएंगे बिजली मीटर
- पीवीवीएनएल के हजारों बिजली कर्मचारी होंगे प्रभावित
- मीटर नहीं लगाने पर टैरिफ प्लान में 800 यूनिट का प्रतिमाह भुगतान
टैरिफ तय करने संबंधित नए मानकों में इसका स्पष्ट प्रावधान
टैरिफ तय करने संबंधित नए मानकों में इसका स्पष्ट प्रावधान किया है। इसकी जानकारी होने पर बिजली कार्मिकों में हड़कंप मच गया है। यह प्रावधान लागू होने से बिजली कर्मी, अभियंता व सेवानिवृत्त बिजली कर्मचारी प्रभावित होंगे। बिजली कर्मचारियों के आवास पर विद्युत मीटर लगाने के प्रावधान को निजीकरण से जोड़कर देखा जा रहा है।
अभी तक ये है विद्युत भुगतान में मिली छूट
अभी तक अवर अभियंता को हर महीने 888 रुपये एवं एसी लगाने पर प्रति एसी 500 रुपया अलग भुगतान करना पड़ता है। अब नए टैरिफ निर्धारण के लिए नए मानक से विद्युत भुगतान करना होगा। इसमें स्पष्ट है कि सभी कार्मिकों एवं पेंशनर्स को 31 दिसंबर 2025 तक मीटर लगाना अनिवार्य होगा। टैरिफ प्लान में मीटर नहीं लगाने पर औसतन प्रति उपभोक्ता 400 यूनिट बिजली खर्च माना जाता है। नए प्रस्ताव में यह प्रावधान है कि 31 दिसंबर 2025 तक मीटर नहीं लगने पर औसत यूनिट दोगुनी मानते हुए संबंधित कार्मिक से एलएमवी 1 श्रेणी के अधिकतम दर से वसूली की जाएगी।
यह भी पढ़ें : Weather Update : आज मेरठ समेत यूपी के जिलों में जानिए कैसा रहेगा मौसम का हाल
अभी विद्युत भुगतान की दर
अवर अभियंता को प्रति माह 888, सहायक अभियंता को 1092, अधीक्षण अभियंता को 1626, मुख्य अभियंता को 1836 रुपये, लिपिक को 540 और चतुर्थ श्रेणी को 444 रुपया प्रति माह विद्युत भुगतान करना होता है। इसके अलावा घरों में एसी लगाने पर प्रति एसी पांच सौ रुपया अतिरिक्त भुगतान करना पड़ता है।
1400 की जगह 5000 रुपये भुगतान करना होगा
नए प्रावधान के तहत अवर अभियंता (जेई) को एक एसी लगाने पर करीब 1400 की जगह पांच हजार रुपये तक का भुगतान करना होगा। इसके अलावा औसत यूनिट 400 मानी जाती है। मानकों के तहत इसे दोगुना माने जाने पर हर कार्मिक और पेंशनर्स को 800 यूनिट की दर से अधिकतम यानी औसतन 6.50 रुपया प्रति यूनिट की दर से भुगतान करना होगा।
कर्मिक को 1400 के बजाय करना होगा 5000 का भुगतान
बिजली कार्मिक करीब 1400 रुपया भुगतान करते थे, उन्हें करीब 5000 रुपया भुगतान करना होगा। इसी तरह अन्य कार्मिकों को भी भुगतान करना होगा।
Also Read
20 Jan 2025 10:51 AM
पुलिस कमिश्नर लक्ष्मी सिंह के निर्देश पर नोएडा, सेंट्रल नोएडा और ग्रेटर नोएडा के सभी महत्वपूर्ण स्थानों पर पुलिस बल की विशेष तैनाती की गई है। सार्वजनिक स्थानों पर सघन गश्त के साथ ही संवेदनशील इलाकों में विशेष निगरानी रखी जा रही है। और पढ़ें