नेशनल हाईवे पर भैंसा-बुग्गियों की दौड़ का सिलसिला सुबह पांच बजे से शुरू होता है जो कि 7 बजे तक चलता है।
Baghpat News : बागपत में नेशनल हाईवे पर भैंसा-बुग्गियों की दौड़ पर लाखों का दांव, हाईवे पर रूक जाता है ट्रैफिक
Jan 04, 2025 22:08
Jan 04, 2025 22:08
- भैंसा-बुग्गियों की दौड़ के दौरान हाईवे पर दिखती है अराजकता
- भैंसा-बुग्गियों की दौड़ के दौरान उड़ती है ट्रैफिक नियमों की धज्जियां
- सुबह 5 से 7 बजे के बीच होती है हाईवे पर भैंसा-बुग्गियों की दौड़
भैंसा-बुग्गियों की दौड़ का वीडियो पहले भी कई बार वायरल
भैंसा-बुग्गियों की दौड़ का वीडियो पहले भी कई बार वायरल हो चुका है। लेकिन पुलिस ने कोई कार्रवाई नहीं की है। भैंसा-बुग्गियों की दौड़ के दौरान हाईवे पर पूरी तरह से अराजकता का माहौल होता है। इस दौरान ट्रैफिक नियमों का खूब उल्लंघन किया जाता है।
बागपत में भैंसा-बुग्गियों की दौड़ का शौक ये नया नहीं
बागपत में भैंसा-बुग्गियों की दौड़ का शौक ये नया नहीं है। पहले से ही हाईवे और सड़कों पर भैंसा-बुग्गियों की दौड़ होती रही है। जो कि ट्रैफिक नियमों की अनदेखी और हुड़दंग का हैरान कर देने वाला मामला रही हैं। हर रोज नेशनल हाईवे 709 बी पर भैंसा बुग्गी की दौड़ लगाई जाती है। भैंसा-बुग्गी की दौड़ के दौरान हाईवे पर यातायात को रोक दिया जाता है।
यह भी पढ़ें : Meerut News : मेरठ के पूठा गांव में पकड़ा अवैध तेल गोदाम, दो ड्रम तेल बरामद
लाख से लेकर करोड़ों तक का दांव पर
भैंसा-बुग्गियों की दौड़ में लाख से लेकर करोड़ों रुपये दांव पर लगाए जाते है। इस दौरान ग्रामीणों द्वारा पूरा हाईवे तरह से जाम कर दिया जाता है और भैंसा-बुग्गियों को तेज रफ्तार में दौड़ाना शुरू करते हैं। इस दौरान न सिर्फ ट्रैफिक नियमों की धज्जियां उड़ाई गईं, बल्कि हाईवे पर चल रहे अन्य वाहनों को रोककर परेशान किया जाता है।
भैंसा-बुग्गियों की दौड़ से हाईवे पर लंबा जाम
भैंसा-बुग्गियों की दौड़ के दौरान लोगों को अपनी जान बचाने के लिए हाईवे से दूर होते देखा गया। ग्रामीणों ने भैंसा-बुग्गियों की दौड़ के दौरान हाईवे पर वाहनों को रोक दिया जिससे लंबा जाम लग गया। ग्रामीण भैंसा- बुग्गियों की खतरनाक दौड़ का आनंद लेते हैं और अपने वाहन के साथ चलकर दौड़ को रिकॉर्ड करते हैं।
पुलिस कई बार ले चुकी है संज्ञान
भैंसा-बुग्गियों की दौड़ के वीडियो कई बार वायरल हो चुके हैं और पुलिस इनका संज्ञान लेकर जांच करा चुकी है। लेकिन एक बार भी भैंसा-बुग्गियों की दौड़ पर प्रतिबंध नहीं लगा सकी। इस बार भी जब भैंसा-बुग्गियों की दौड़ का वीडियों सोशल मीडिया पर वायरल हुआ तो अधिकारियों ने कहा कि दोषियों की पहचान कर उनके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी।
Also Read
6 Jan 2025 09:56 PM
भैंस के उत्पात के दौरान सड़क पर भगदड़ मच गई। लोगों ने उत्पाती भैंस को कब्जे में कर पुलिस को जानकारी दी। और पढ़ें