Meerut News : मेरठ के पूठा गांव में पकड़ा अवैध तेल गोदाम, दो ड्रम तेल बरामद

मेरठ के पूठा गांव में पकड़ा अवैध तेल गोदाम, दो ड्रम तेल बरामद
UPT | मेरठ के पूठा गांव में पकड़ा गया अवैध तेल का गोदाम

Jan 04, 2025 21:27

एसपी सिटी आयुष विक्रम सिंह ने बताया कि मेरठ के थाना टीपी नगर क्षेत्र के गांव पूठा में अवैध तेल के गोदाम की सूचना मिली थी। इसके बाद पुलिस की कई टीमें बनाकर पूठा गांव में छापेमारी की गई।

Jan 04, 2025 21:27

Short Highlights
  • थाना टीपी नगर के पूठा गांव में छापेमारी
  • छापेमारी के दौरान एक व्यक्ति गिरफ्तार 
  • जिला पूर्ति विभाग की टीम कर रही जांच 
Meerut News :  मेरठ के थाना टीपी नगर क्षेत्र के पूठा गांव में आज पुलिस ने छापेमारी के दौरान अवैध तेल का गोदाम पकड़ा है। पुलिस ने अवैध तेल के गोदाम में छापेमारी के दौरान दो ड्रम तेल बरामद किया और एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है। पुलिस इस संबंध में सूचनाएं जुटा रही है।

पूठा गांव में अवैध तेल के गोदाम
पूठा गांव में अवैध तेल के गोदाम की सूचना पुलिस को मिली थी। सूचना के आधार पर आज थाना टीपी नगर पुलिस ने पूठा गांव में कई जगहों पर छापेमारी की। इस दौरान एक अवैध गोदाम में दो ड्रम तेल बरामद हुआ। इस दौरान तेल के अवैध गोदाम से एक व्यक्ति को भी पुलिस ने गिरफ्तार किया है। पुलिस ने छापेमारी की सूचना जिला पूर्ति विभाग को दी है। इसके बाद पूर्ति विभाग की टीम अपनी जांच कर रही है।

पुलिस की कई टीमें बनाकर पूठा गांव में छापेमारी
एसपी सिटी आयुष विक्रम सिंह ने बताया कि मेरठ के थाना टीपी नगर क्षेत्र के गांव पूठा में अवैध तेल के गोदाम की सूचना मिली थी। इसके बाद पुलिस की कई टीमें बनाकर पूठा गांव में छापेमारी की गई। छापेमारी के दौरान तेल का एक अवैध गोदाम पकड़ा गया।

यह भी पढ़ें : Ghaziabad News : विधायक नंदकिशोर गुर्जर बोले- चीफ सेक्रेटरी दे रहे भ्रष्ट अधिकारियों को संरक्षण, लूट का अड्डा बन गए पुलिस कार्यालय

दो ड्रमों में 500 लीटर तेल बरामद

जहां पर दो ड्रमों में 500 लीटर तेल बरामद किया गया। उन्होंने बताया कि इस दौरान एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया गया है। उन्होंने बताया कि गिरफ्तार किए व्यक्ति से पूछताछ की जा रही है कि वो कहां से तेल लेकर आते थे और कहां सप्लाई करते थे। 
 

Also Read

युवक ने थाना परिसर में ही बनाई वीडियो, अब पुलिस कर रही तलाश

8 Jan 2025 12:38 AM

हापुड़ हापुड़ में फैमस होने का जुनून : युवक ने थाना परिसर में ही बनाई वीडियो, अब पुलिस कर रही तलाश

फेमस होने के लिए युवा तरह-तरह की वीडियो बनाकर वायरल कर रहे हैं। कभी जान जोखिम में डालकर स्टंट करने का मामला सामने आता है तो कभी... और पढ़ें