Baghpat News : जेल से बाहर आए भाई ने बहन को गोली मारकर उतारा मौत के घाट, कोतवाली पहुंचकर कबूला जुर्म

जेल से बाहर आए भाई ने बहन को गोली मारकर उतारा मौत के घाट, कोतवाली पहुंचकर कबूला जुर्म
UPT | आरोपी को गिरफ्तार कर ले जाती पुलिस।

May 19, 2024 18:21

बहन की हत्या के बाद भाई खुद कोतवाली पहुंचा और उसने हत्या की वारदात कबूल कर सरेंडर कर दिया। एक बारगी तो थाना पुलिस भी युवक के मुंह से हत्या की वारदात...

May 19, 2024 18:21

Short Highlights
  • बहन के ससुराल ना जाने से क्षुब्ध था भाई 
  • कोतवाली पहुंचकर हत्यारोपी भाई ने जुर्म कबूला 
  • बेटी की मौत से परिजनों में मच गया कोहराम
Baghpat News : जिले में एक बार फिर से रिश्ते शर्मसार हो गए हैं। जो भाई अपनी बहन की रक्षा का वचन लेता है उसी भाई ने बहन-भाई के रिश्तों को कलंकित करते हुए गोली मारकर बहन को मौत के घाट उतार दिया। बहन की हत्या के बाद भाई खुद कोतवाली पहुंचा और उसने हत्या की वारदात कबूल कर सरेंडर कर दिया। एक बारगी तो थाना पुलिस भी युवक के मुंह से हत्या की वारदात सुनकर हैरान हो गई थी। 

दिनदहाड़े हुई हत्या की वारदात से इलाके में सनसनी
जानकारी के अनुसार बागपत के मुगलपुरा मोहल्ले में जेल से जमानत पर बाहर आए युवक ने अपनी सगी बहन की गोली मारकर हत्या कर दी। दिनदहाड़े हुई हत्या की वारदात से इलाके में सनसनी फैल गई। बहन की हत्या कर युवक ने तमंचा नाली में फेंक दिया और कोतवाली पहुंचकर अपना जुर्म कबूल कर लिया। 

बहन शादी के बाद से अपने मायके में रह रही थी
बताया जाता है कि युवक की बहन शादी के बाद से अपने मायके में रह रही थी। बहन के ससुराल ना जाने से आरोपी सादिक क्षुब्ध था। दो साल पहले ही उसकी बहन की शादी हुई थी। पुलिस ने आरोपी को हिरासत में ले लिया है। वहीं परिजनों में बेटी की मौत से कोहराम मचा हुआ है। पुलिस आरोपी से पूछताछ कर रही है।   

मृतका रीना रविवार को अपनी बहन आसफा के घर आई
बताया गया कि मृतका रीना रविवार को अपनी बहन आसफा के घर आई हुई थी। यहां आसफा के कमरे में सादिक भी रीना साथ मौजूद था। जैसे हीं मृतका की बहन आसफा रसोई मे खाना बनाने के लिए गई तभी आरोपी ने आसफा के कमरे में अपनी बहन रीना के सीने मे गोली मारकर उसे मौत के घाट उतार दिया। 

Also Read

नोएडा में मेट्रो एक्वा लाइन का होगा विस्तार,  700 करोड़ से अधिक का आएगा खर्च

22 Nov 2024 08:16 PM

गौतमबुद्ध नगर यूपी कैबिनेट का बड़ा फैसला : नोएडा में मेट्रो एक्वा लाइन का होगा विस्तार, 700 करोड़ से अधिक का आएगा खर्च

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व में शुक्रवार को मंत्री परिषद् की बैठक की गई। इसमें यह निर्णय लिया गया है कि नोएडा-ग्रेटर नोएडा के बीच मेट्रो रेल सेवा के एक्वा लाइन का विस्तार किया जाएगा... और पढ़ें