खबर थोड़ा हटकर के : बेटी को दूल्हे की तरह घोड़ी पर बैठाया, शहर में कराई घुड़चढ़ी, बैंड-बाजे पर नाचे रिश्तेदार

बेटी को दूल्हे की तरह घोड़ी पर बैठाया, शहर में कराई घुड़चढ़ी, बैंड-बाजे पर नाचे रिश्तेदार
UPT | बागपत में घोड़ी पर बैठी दुल्हन और बैंड-बाजा की धुन पर नाचते रिश्तेदार।

Dec 03, 2024 21:59

नमन का कहना है कि वह संदेश देना चाहती हैं कि लड़कियां भी लड़कों से कम नहीं होती हैं। अन्य लोग भी इस तरह बेटियों की भावनाओं की कद्र करें।

Dec 03, 2024 21:59

Short Highlights
  • बेटी की शादी में बेटे की तरह की घुड़चढ़ी कर दी मिसाल
  • बिटिया को दूल्हे की तरह घोड़ी में बैठाकर की घुड़चढ़ी
  • परिजनों और रिश्तेदारों ने घुड़चढ़ी में किया जमकर डांस 
Baghpat News : शादी के जोड़े में सजी संवरी युवती घोड़ी पर बैठी थी और आगे—आगे परिजन और रिश्तेदार बैंड-बाजा की धुन पर डांस करते चल रहे थे। ये नजारा जिसने भी देखा वो दंग रह गया। बेटी नमन की शादी बेटे की तरह पिता विक्रम ने की। उन्होंने बेटी की शादी में वो सभी शादी की रस्में निभाई जो बेटे की शादी में होती हैं। इन्हीं में से एक थी घुड़चढ़ी की रस्म।

पूरे शहर में घुड़चढ़ी कराई
जिसमें बेटी को दूल्हे की तरह घोड़ी पर बैठाया और पूरे शहर में घुड़चढ़ी कराई। मूलरूप से मलकपुर व वर्तमान आजाद नगर कालोनी की रहने वाली बेटी नमन ने अपनी घुड़चढ़ी कराकर नारी सशक्तिकरण की मिसाल पेश की। बैंडबाजे के साथ बेटी की घुड़चढ़ी नगर में निकली तो लोग देखते रह गए। युवती ने परिजनों व रिश्तेदारों के साथ जमकर डांस किया। 

नमन घर से बैंडबाजों के साथ बाहर निकलीं
सेवानिवृत्त शिक्षक विक्रम की बेटी नमन देहरादून में हेल्थ इंश्योरेंस कंपनी में सहायक शाखा प्रबंधक हैं। पिता विक्रम ने अपनी बेटी नमन को दूल्हे की तरह घोड़ी पर बैठाया और पूरे शहर में घुड़चढ़ी कराई। नमन घर से बैंडबाजों के साथ बाहर निकलीं और भाई पीयूष, पिता विक्रम, मां राकेश, बहन मृदुल समेत अन्य रिश्तेदारों ने नमन को घोड़ी पर बैठाया। घुड़चढ़ी घर से चलकर नगर के मुख्य रास्तों से होकर वापस घर पर समाप्त हुई। रास्ते में नमन अपने परिजनों, रिश्तेदारों व सहेलियों के साथ जमकर नाचीं। 

लड़कियां किसी भी मायने में लड़कों से कम नहीं
नमन का कहना है कि वह संदेश देना चाहती हैं कि लड़कियां भी लड़कों से कम नहीं होती हैं। अन्य लोग भी इस तरह बेटियों की भावनाओं की कद्र करें। नमन की घुड़चढ़ी में चचेरा भाई राजकुमार, वरुण सिंह, बुआ राजबीरी देवी, मामा रत्नलाल, शेर सिंह आदि शामिल रहे। नमन का दूल्हा हर्ष बल्लभगढ़ हरियाणा से बरात लाया और उसको कल सोमवार को विदा कराकर ले गया। 

Also Read

नोएडा के सारे किसान नेता देर रात गिरफ्तार, सीएम योगी ने कहा- 'अराजकता फैलाने की छूट किसी को नहीं'

5 Dec 2024 12:38 AM

गौतमबुद्ध नगर बड़ी खबर : नोएडा के सारे किसान नेता देर रात गिरफ्तार, सीएम योगी ने कहा- 'अराजकता फैलाने की छूट किसी को नहीं'

ग्रेटर नोएडा के यमुना एक्सप्रेसवे स्थित ज़ीरो पॉइंट पर बुधवार की रात किसानों के आंदोलन ने एक नया मोड़ ले लिया, जब पुलिस ने भारी संख्या में किसानों और उनके नेताओं को गिरफ्तार कर लिया। और पढ़ें