बागपत जिले में साइबर ठगी का एक नया तरीका सामने आया है, जिसमें उबर कोरियर सर्विस का नाम लेकर ठगों ने एक कैफे संचालक से 60 हजार रुपये की धोखाधड़ी की।
बागपत में उबर कोरियर सर्विस के नाम पर ठगी : क्यूआर कोड के जरिए 60 हजार रुपये की धोखाधड़ी, जानें पूरा मामला...
Oct 14, 2024 13:36
Oct 14, 2024 13:36
ये भी पढ़ें:- यूपी विधानसभा उपचुनाव को लेकर बड़ी खबर : दिल्ली में बीजेपी की बैठक में लिया गया अहम फैसला, भाजपा के 9 प्रत्याशी फाइनल, मीरापुर सीट आरएलडी के खाते में
क्यूआर कोड से साइबर ठगी का मामला
कैफे संचालक सचिन ने बताया कि उबर टैक्सी चालक रविंद्र उसके कैफे पर पहुंचा और उसे एक क्यूआर कोड देते हुए कहा कि पर्ची पर लिखे नंबर पर बात करें। सचिन ने फोन पर बात करने के बाद क्यूआर कोड स्कैन कर 60 हजार रुपये ट्रांसफर कर दिए। जब उसने रविंद्र से पैसे मांगे तो उसने साफ मना कर दिया कि उसके पास पैसे नहीं हैं। इस पर सचिन ने उसे पकड़ लिया और तुरंत पुलिस के हवाले कर दिया। कैफे संचालक सचिन ने पुलिस को बताया कि वह साइबर कैफे चलाने के साथ-साथ कमीशन पर पैसे ट्रांसफर करने का भी काम करता है। उसे उम्मीद थी कि ट्रांसफर किए गए पैसे उसे टैक्सी चालक द्वारा मिल जाएंगे, लेकिन ऐसा नहीं हुआ।
पुलिस ने बताया साइबर ठगी का मामला
पुलिस ने जब टैक्सी चालक रविंद्र से पूछताछ की, तो उसने बताया कि उसे उबर कोरियर सर्विस के तहत एक ड्यूटी मिली थी। दिल्ली में एक शख्स ने उसे क्यूआर कोड और पर्ची दी थी और बागपत के टटीरी में स्थित साइबर कैफे की लोकेशन दी थी। रविंद्र ने निर्दिष्ट स्थान पर पहुंचकर कैफे संचालक को पर्ची और क्यूआर कोड सौंप दिया। उसने साफ किया कि उसने पैसे ट्रांसफर करने की बात नहीं कही थी और उसे इस ठगी से कोई लेना-देना नहीं है।
ये भी पढ़ें : दीपावली के बाद आसमान छू रहा हवाई किराया : लखनऊ से दिल्ली और मुंबई के टिकटों में पांच गुना इजाफा
साइबर थाना प्रभारी की प्रतिक्रिया
साइबर थाना प्रभारी प्रदीप डोडिया ने बताया कि 60 हजार रुपये की ठगी की शिकायत मिली है और कैफे संचालक तथा टैक्सी चालक से पूछताछ की जा रही है। पुलिस ने टैक्सी चालक से उस व्यक्ति की जानकारी और लोकेशन देने को कहा है, जिसने कोरियर सर्विस बुक की थी। फिलहाल, मामले की जांच जारी है और जल्द ही इस ठगी का खुलासा किया जाएगा।
Also Read
22 Nov 2024 03:10 PM
ई-बस का सफर आसान बनाने के लिए शासन की ओर से वन यूपी वन कार्ड जारी किया गया है। कार्ड से यात्रा करने पर यात्री को टिकट की राशि में 10 फीसदी की छूट मिलती है और पढ़ें