प्रभागीय वन अधिकारी राजेश कुमार ने कहा कि पूर्व में हुए पौधरोपण की दो-दो तरफ की स्थिति से संबंधित विभागीय अधिकारी अवगत कराये।
बदलता उत्तर प्रदेश : बागपत के पक्का घाट को इको टूरिज्म के रूप में किया जाएगा विकसित
Jan 21, 2025 15:30
Jan 21, 2025 15:30
- डीएम की अध्यक्षता में जिला गंगा समिति और वृक्षारोपण समिति की बैठक
- बागपत में पर्यावरण संरक्षण और इको टूरिज्म को बढ़ावा देने की दिशा में कार्य
- ग्राम समाज की अतिक्रमण वाली जमीन पर होगा पौधरोपण का काम
सर्वे कर उन पर पौधरोपण करने की कार्य योजना
जनपद के तीनों तहसीलों में नदियों के किनारे वाले गांव पर जो ग्राम समाज की जमीन है जिन स्थलों पर अतिक्रमण है उनका सर्वे कर उन पर पौधरोपण करने की कार्य योजना जनपद के लिए बनाई जाएगी जिसमें जिलाधिकारी ने संबंधित अधिकारियों को निर्देशित किया कि ऐसी भूमियों का चिन्हांकन कर सूची उपलब्ध कराई जाए जिससे कि उन स्थलों पर पर्यावरण संरक्षण, नदियों के संरक्षण, वृक्षारोपण, स्वच्छता, इको टूरिज्म को बढ़ावा देने और युवाओं की सक्रिय भागीदारी जैसे महत्वपूर्ण विषयों की तरफ जनपद को एक नई दिशा मिले।
जनपद में इको टूरिज्म को बढ़ावा
जिलाधिकारी ने जनपद में इको टूरिज्म को बढ़ावा देने की आवश्यकता पर जोर देते हुए कहा कि बागपत को एक पर्यटन हब के रूप में विकसित करने के लिए संभावित स्थलों का चिन्हांकन किया जाए। उन्होंने अधिशासी अधिकारी नगर पालिका बागपत के के भड़ाना को निर्देशित किया कि पक्का घाट का भ्रमण कर इसकी इको टूरिज्म बनाए जाने की कार्य योजना अगले तीन दिवस में प्रस्तुत करें कार्य योजना के आधार पर कार्य किया जा सके।
पार्क और पर्यावरण अनुकूल स्थलों के रूप में विकसित
इन क्षेत्रों में हरियाली बढ़ाने के साथ-साथ इन्हें पार्क और पर्यावरण अनुकूल स्थलों के रूप में विकसित किया जाएगा। इन प्रयासों का उद्देश्य न केवल पर्यावरण संरक्षण को बढ़ावा देना है, बल्कि स्थानीय समुदायों को एक स्वस्थ और हरित जीवनशैली अपनाने के लिए प्रेरित करना भी है।
विद्यालयों में विशेष शैक्षिक कार्यक्रम आयोजित
बैठक में युवाओं को पर्यावरण संरक्षण अभियान में सहभागी बनाने के लिए कई योजनाओं पर चर्चा की गई। जिलाधिकारी ने निर्देश दिये कि विद्यालयों में विशेष शैक्षिक कार्यक्रम आयोजित किए जाएं, जिनके तहत विद्यार्थियों को पौधों की पहचान, पौधारोपण की विधि और वृक्षों के महत्व के बारे में जानकारी दी जाए और विद्यार्थियों को वन अच्छे क्षेत्र में भ्रमण कराया जाए जिससे युवाओं का विद्यार्थियों का पौधों के प्रति स्नेह बढ़ेगा। वृक्षारोपण कार्यक्रम को और अधिक प्रभावी बनाने के लिए स्थानीय निकायों और सामाजिक संगठनों के सहयोग से व्यापक योजना तैयार करने पर भी चर्चा हुई।
यह भी पढ़ें : Baghpat news : बागपत के होटलों में थूककर बनाई जा रही रोटियां, सामने आया मामला
जिले की पर्यावरणीय स्थिति में सुधार लाया जाएगा
जिलाधिकारी ने कहा कि व्यापक स्तर पर वृक्षारोपण, स्वच्छता अभियान और इको टूरिज्म को बढ़ावा देकर जिले की पर्यावरणीय स्थिति में सुधार लाया जाएगा। इन प्रयासों से बागपत न केवल हरित और स्वच्छ बनेगा, बल्कि यह जिले की आर्थिक और सामाजिक प्रगति में भी योगदान देगा। इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी नीरज कुमार श्रीवास्तव, अपर जिलाधिकारी न्यायिक सुभाष सिंह ,मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉक्टर तीरथ लाल सहित संबंधित विभागीय अधिकारी उपस्थित रहे।
Also Read
21 Jan 2025 04:37 PM
फैक्टरी में ट्रायल चल रहा था। बॉयलर में गैस सिलेंडर लगाने के दौरान अधिक मात्रा में गैस का रिसाव होने के कारण गुलावठी क्षेत्र के गांव बसाईच निवासी सत्येंद्र (21 वर्ष) पुत्र गजेंद्र, संभल मुरादाबाद निवासी अंशुल चौहान व गिरीश बेहोश हो गए। और पढ़ें