Baghpat News : छत पर खेल रहे दो मासूम भाइयों की करंट लगने से मौत, परिजनों का हंगामा

छत पर खेल रहे दो मासूम भाइयों की करंट लगने से मौत, परिजनों का हंगामा
UPT | बागपत में करंट लगने से मासूम बच्चों की मौत पर विलाप करते परिजन।

Sep 03, 2024 23:27

छत पर पहुंचे जहां पर पड़ोसी कंवरपाल ने अपनी छत पर बारीक तार लगाकर करंट छोड़ रखा था। इसकी चपेट में दानिश और अमन आकर गिर गए। जिससे दोनों की करंट से मौके पर मौत हो गई।

Sep 03, 2024 23:27

Short Highlights
  • मकान की छत पर खेल रहे बच्चों को लगा करंट
  • परिजनों ने पड़ोसी पर छत पर करंट छोड़ने का आरोप लगाया
  • पुलिस ने शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा 
Baghpat News :  बागपत के अमीनगर सराय के गांव तितरौदा में मकान की छत पर खेल रहे दो मासूम भाइयों की करंट से मौत हो गई। घटना के बाद मृतक बच्चों के परिजनों ने हंगामा किया। मौके पर पहुंची पुलिस ने दोनों मासूम के शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। 

छत पर बारीक तार लगाकर करंट छोड़ रखा था
मिली जानकारी के अनुसार बागपत के गांव तितरौदा निवासी साजिद ने बताया कि उसका बेटा दानिश और भतीजा अमन जो कि कक्षा तीन और दो में पढ़ते हैं। दोनों मंगलवार शाम अपने मकान की छत पर खेल रहे थे। खेलते हुए दोनों मासूम बच्चे पड़ोसी कंवरपाल की छत पर पहुंचे जहां पर पड़ोसी कंवरपाल ने अपनी छत पर बारीक तार लगाकर करंट छोड़ रखा था। इसकी चपेट में दानिश और अमन आकर गिर गए। जिससे दोनों की करंट से मौके पर मौत हो गई।

शोर मचाने पर लोगों की भीड़ इकट्ठा हो गई
बच्चों के काफी देर तक वापस नहीं आने पर परिजनों ने तलाश शुरू की और भाई नीटू छत पर गया। जहां दोनों बच्चे तारों के ऊपर पड़े हुए थे। नीटू ने आवाज लगाई तो दोनों बच्चे नहीं बोले। नीटू ने बच्चों को उठाने का प्रयास किया तो उसे करंट लग गया और वह दूर जाकर गिरा। शोर मचाने पर लोगों की भीड़ इकट्ठा हो गई।

चिकित्सक ने दोनों को मृत घोषित कर दिया
दोनों बच्चों को लेकर निजी चिकित्सक के यहां पहुंचे। जहां चिकित्सक ने दोनों को मृत घोषित कर दिया। 
परिजनों ने पड़ोसी पर बच्चों को मारने का आरोप लगाते हुए हंगामा किया। मौके पर पहुंची पुलिस ने समझाकर मामला शांत कराया। सीओ हरीश भदौरिया का कहना है कि दोनों बच्चों के शवों को पोस्टमार्टम को भेजा है। परिजनों की ओर से तहरीर मिलेगी तो आगे की कार्रवाई की जाएगी। 

Also Read

महामाया फ्लाईओवर के पास दो बसों की जोरदार टक्कर, घने कोहरे के कारण हुई दुर्घटना

15 Jan 2025 04:46 PM

गौतमबुद्ध नगर नोएडा में भीषण सड़क हादसा : महामाया फ्लाईओवर के पास दो बसों की जोरदार टक्कर, घने कोहरे के कारण हुई दुर्घटना

आज सुबह नोएडा के महामाया फ्लाईओवर के पास एक भीषण सड़क हादसा हो गया। इस हादसे में दो वोल्वो बसें आपस में टकरा गईं। बताया जा रहा है कि दोनों बसें ग्वालियर और गोरखपुर से आ रही थीं। इस घटना में आधा दर्जन से अधिक लोग घायल हुए हैं। और पढ़ें