Meerut News : मेरठ में कुत्ते के मरने पर भंडारे का आयोजन, पूरे मोहल्ले के लोगों ने लिया भाग

मेरठ में कुत्ते के मरने पर भंडारे का आयोजन, पूरे मोहल्ले के लोगों ने लिया भाग
UPT | मेरठ में कुत्ता शैडो की मौत के बाद उसकी फोटो पर चढाई माला।

May 13, 2024 09:49

कुत्ता की मौत पर ना केवल हवन और पूजा पाठ करवाया गया बल्कि भंडारा भी आयोजित हुआ। इस भंडारा में लोगों ने बढ़-चढ़कर भाग लिया। इस अनोखे भंडारे के आयोजन...

May 13, 2024 09:49

Short Highlights
  • पूरे मोहल्ले ने शैडो के मरने पर करवाया हवन और पूजा पाठ
  • पालतू कुत्ते शैडो से पूरा मोहल्ला करता था प्रेम
  • पूरी रात कुत्ता शैडो मोहल्ले की करता था सुरक्षा   
Meerut News : मेरठ के लोग पशु प्रेमी हैं। यहां पर कभी गाय के मरने पर भंडारा होता है तो कभी पालतू बिल्ली के मरने पर लोग घर में हवन और पंडितों को भोजन करवाते हैं। अब मेरठ में फिर से एक ऐसा मामला देखने को मिला है जब एक पालतू कुत्ता की मौत पर ना केवल हवन और पूजा पाठ करवाया गया बल्कि भंडारा भी आयोजित हुआ। इस भंडारा में लोगों ने बढ़-चढ़कर भाग लिया। इस अनोखे भंडारे के आयोजन के बारे में जिसने भी सुना वो इसमें भाग लेने के लिए पहुंच गया।  

शैडो नाम का एक कुत्ता पाला हुआ था
मेरठ निवासी नरेश ने शैडो नाम का एक कुत्ता पाला हुआ था। कुत्ता शैडो ना केवल नरेश के परिवार का बल्कि पूरे मोहल्ले के लोगों के लिए जरूरी हो गया थ। शैडो पूरे मोहल्ले का ध्यान रखता था। रात में शैडो अकेले पूरे मोहल्ले की रखवाली करता था। मजाल कि कोई शैडो के होते हुए मोहल्ले में घुस जाए। मोहल्ले के लोगों का कहना है कि पिछले दस साल से जबसे शैडो मोहल्ले की रखवाली करता है किसी के घर ना तो चोरी हुई और ना कोई वाहन ही उठा था। 

बीमारी के कारण शैडो की मौत हो गई
बताया जाता है कि बीमारी के कारण शैडो की मौत हो गई थी। । कुत्ते की मौत के बाद नरेश का परिवार और पूरे मोहल्ले के लोगों को काफी दुख हुआ। शैडो नरेश के परिवार का ही नहीं बल्कि पूरे मोहल्ले का प्यारा था। शैडो के मालिक नरेश त्यागी ने बताया कि पहले सभी मोहल्लेवालों ने शैडो की आत्मशांति के लिए हवन करवाया और उसके बाद कुत्ते के लिए भंडारा कराया।

परिवार और मोहल्ले के लोग शामिल
जिसमें परिवार और मोहल्ले के लोग शामिल हुए। नरेश ने बताया कि शैडो पिछले तीन हफ्ते से बीमार चल रहा था। दो दिन पहले कुत्ते का देहांत हो गया। वह मोहल्ले और हमारे लिए परिवार के सदस्य की तरह था। उन्होंने बताया कि उसके जाने के बाद पूरा परिवार और मोहल्ला दुखी है। 
 

Also Read

बोले-यूपी में जल्द भरे जाएंगे डॉक्टरों के खाली पड़े पद, अस्पतालों में बढ़ेंगी ये सुविधाएं 

7 Jul 2024 11:19 PM

मेरठ स्वास्थ्य मंत्री ब्रजेश पाठक ने की घोषणा : बोले-यूपी में जल्द भरे जाएंगे डॉक्टरों के खाली पड़े पद, अस्पतालों में बढ़ेंगी ये सुविधाएं 

अस्पतालों में बड़े पैमाने पर खाली पड़े डॉक्टरों के पद के बारे में डिप्टी सीएम ने कहा कि जल्द ही इसके लिए भर्ती शुरू होगी। उन्होंने ने सभी सीएमओ से खाली पद भरने के लिए जिला स्तरीय कमेटी के माध्यम से साक्षात्कार शुरू करने को कहा। और पढ़ें