मेरठ में भाजपा प्रत्याशी अरुण गोविल के रोड शो में श्रीराम के जयकारे गूंज उठे। सोमवार को रामायण के राम अरुण गोविल के साथ सीता का किरदार निभाने वाली दीपिका चिखलिया और लक्ष्मण का किरदार निभाने वाले सुनील लहरी भी जनता के बीच पहुंचे...
राम के साथ सीता और लक्ष्मण ने किया चुनाव प्रचार : जनता से अरुण गोविल को जिताने की अपील, इसी बीच पहुंचे बिन बुलाए मेहमान कर दिया यह कांड...
Apr 23, 2024 13:34
Apr 23, 2024 13:34
- मेरठ में रामायण के राम के साथ सीता और लक्ष्मण का हुआ स्वागत
- मेरठ में 26 अप्रैल को दूसरे चरण का चुनाव होगा
- रोड शो में दर्जन भर से ज्यादा लोगों के मोबाइल और पर्स चोरी
यहां से शुरू हुआ रोड शो
इस दौरान दीपिका चिखलिया और सुनील लहरी ने अरुण गोविल के लिए वोट मांगे और जनता से उन्हें सांसद बनाने की अपील की। अरुण गोविल का रोड शो नंदन सिनेमा से शुरू हुआ। यहां से कैलाशपुरी, मुरारीपुरम, जयदेवीनगर, नई सड़क, सम्राट हैवेंस, तुलसी नर्सिंग होम से वैशाली कालोनी पहुंचा। यहां से रोड शो फूलबाग कालोनी, एसके रोड से होते हुए सरस्वती मंदिर पर समापन हुआ।
मेरठ में यह कैंडिडेट मैदान में उतरे
मेरठ में लोकसभा चुनाव दिलचस्प बनता जा रहा है। हर पार्टी जनता का ध्यान आकर्षित करने के लिए रोड शो में जुटी हुई है। हर कोई अलग तरीका अपना रहा है। मेरठ में 26 अप्रैल को दूसरे चरण का चुनाव होने वाला है। देखना यह है कि कौन सी पार्टी चुनाव में जनता का विश्वास जीतने वाली है। मेरठ लोकसभा सीट पर भाजपा के प्रत्याशी अरूण गोविल, सपा प्रत्याशी सुनीता वर्मा और बसपा प्रत्याशी देवव्रत त्यागी आमने-सामने हैं।
राम के रोड शो में शामिल हुए चोर
वहीं अरुण गोविल के रोड शो में चोरों ने धावा बोल दिया और लगभग दर्जन भर से ज्यादा लोगों के मोबाइल और पर्स चोरी कर लिए। चोरी किए सामान में भाजपा कार्यकर्ता और मीडिया कर्मी के भी मोबाइल, पर्स शामिल थे। जानकारी के मुताबिक कुछ महिलाओं के भी पर्स चोरी हुए हैं। इस बीच एक आदमी के 36,000 रुपये भी चोरी हो गए। मामले में सीओ सिविल लाइन अभिषेक तिवारी ने बताया कि 'तीन लोगों को हिरासत में लिया गया है जो दिल्ली के रहने वाले बताए जा रहे हैं। इन लोगों के पास से कुछ मोबाइल भी बरामद हुए हैं। जांच की जा रही है। इन लोगों पर मुकदमा लिखकर कानूनी कार्रवाई की जा रही है।'
Also Read
27 Dec 2024 01:13 AM
शिवम हापुड़ के पिलखुवा के गांव बड़ौदा का रहने वाला था और पिछले छह महीनों से अक्खेपुर में अपनी बहन के यहां रहकर खाद-बीज की दुकान चला रहा था। और पढ़ें