गोविल ने कहा, "मैं बाकी सबको भी मना लूंगा और वापस आऊंगा तो खूब फोटो खिंचवाऊंगा और इस समस्या को हल करने की कोशिश करूंगा।"अपने संबोधन में उन्होंने मेरठ की जनता से...
लोकसभा चुनाव : जाति को लेकर अरुण गोविल का बयान, कहा- मेरी पत्नी अलीगढ़ की ठाकुर हैं, ठकुराइन का गुस्सा मुझे झेलना पड़ता है
Apr 18, 2024 19:24
Apr 18, 2024 19:24
- मैं बाकी सबको भी मना लूंगा और वापस आऊंगा तो खूब फोटो खिंचवाऊंगा : अरुण गोविल
- पश्चिमी उत्तर प्रदेश की मेरठ लोकसभा सीट पर दूसरे चरण में 26 अप्रैल को मतदान होना है।
Meerut News : उत्तर प्रदेश में लोकसभा चुनाव से पहले पश्चिमी यूपी में बीजेपी को ठाकुर समुदाय के एक वर्ग से नाराजगी का सामना करना पड़ रहा है, जिसके चलते कई सीटों पर इसका असर दिख रहा है। ऐसे में मेरठ लोकसभा सीट से बीजेपी उम्मीदवार अरुण गोविल ने ठाकुरों को मनाने के लिए एक अनोखा तरीका अपनाया है। चुनावी सभा को संबोधित करते हुए अरुण गोविल ने कहा, "मेरी पत्नी भी ठाकुर हैं और उनके गुस्सा होने पर मुझे ठकुराइन का रूप देखना पड़ता है। हालांकि मैं अपनी ठाकुर बीवी को भी मना लेता हूं और आप सभी ठाकुरों को भी मना रहा हूं।"
Meerut: टीवी के राम कहे जाने वाले भाजपा प्रत्याशी अरुण गोविल को भी जाति याद आई। बोले- मेरी पत्नी अलीगढ़ की ठाकुर...#Meerut #UttarPradeshTimes #UttarPradesh #LokSabhaElection2024 #GeneralElectionN0W #ArunGovil @arungovil12 pic.twitter.com/WbXejYjddI
— Uttar Pradesh Times (@UPTimesLive) April 18, 2024
आगे बोलते हुए गोविल ने कहा, "मैं बाकी सबको भी मना लूंगा और वापस आऊंगा तो खूब फोटो खिंचवाऊंगा और इस समस्या को हल करने की कोशिश करूंगा।" अपने संबोधन में उन्होंने मेरठ की जनता से आह्वान किया कि वे "राम-राम, विरासत के साथ विकास की राह पर भारत" के नारे के साथ चलें। उन्होंने कहा कि विकसित देश की नींव रख दी गई है, अब हमें इसे आगे बढ़ाना है।
मेरठ में 26 अप्रैल को मतदान
पश्चिमी उत्तर प्रदेश की मेरठ लोकसभा सीट पर दूसरे चरण में 26 अप्रैल को मतदान होना है। इस सीट पर भारतीय जनता पार्टी ने रामायण में राम का किरदार निभाने वाले अभिनेता अरुण गोविल को मैदान में उतारा है, जबकि समाजवादी पार्टी की ओर से सुनीता वर्मा चुनावी भिड़ंत में हैं। बीजेपी ने मेरठ सीट से अपने तीन बार के मौजूदा सांसद राजेंद्र अग्रवाल का टिकट काटकर इस बार अरुण गोविल को मैदान में उतारा है। गोविल रामायण सीरियल में राम का किरदार निभा चुके हैं और वे पहली बार लोकसभा चुनाव लड़ रहे हैं।
Also Read
27 Dec 2024 01:13 AM
शिवम हापुड़ के पिलखुवा के गांव बड़ौदा का रहने वाला था और पिछले छह महीनों से अक्खेपुर में अपनी बहन के यहां रहकर खाद-बीज की दुकान चला रहा था। और पढ़ें