Meerut News : मेरठ के किठाैर में दो पक्षों में खूनी संघर्ष, साै राउंड चली गोलियां, पुलिस तैनात कस्बे में तनाव

मेरठ के किठाैर में दो पक्षों में खूनी संघर्ष, साै राउंड चली गोलियां, पुलिस तैनात कस्बे में तनाव
UPT | मेरठ के किठौर क्षेत्र के गांव ललियाना में फायरिंग के आरोपी सीसीटीवी में कैद।

Jan 23, 2025 16:11

दोनों पक्षों की ओर से ताबड़तोड़ फायरिंग हुई। बताया जाता है कि दोनों पक्षों ने एक-दूसरे के ऊपर करीब 100 से अधिक राउंड फायरिंग की है। ललिययाना की गलियों में हर तरफ कारतूस के खोखे पड़े हुए थे।

Jan 23, 2025 16:11

Short Highlights
  • ललियाना गांव की गली में बिछ गए कारतूस के खोखे 
  • एक घंटे तक होती रही ताबड़तोड़ फायरिंग 
  • पूर किठौर कस्ब में मची फायरिंग से दहशत
Meerut News : मेरठ के किठौर के गांव ललियाना में दो पक्षों में आपसी रंजिश के चलते खूनी संघर्ष हो गया। दोनों पक्षों की ओर से ताबड़तोड़ फायरिंग हुई। बताया जाता है कि दोनों पक्षों ने एक-दूसरे के ऊपर करीब 100 से अधिक राउंड फायरिंग की है। ललिययाना की गलियों में हर तरफ कारतूस के खोखे पड़े हुए थे।

मौके पर पहुंची पुलिस कर्मियों ने खोखे उठाने शुरू किए
मौके पर पहुंची पुलिस कर्मियों ने खोखे उठाने शुरू किए तो उनके भी पसीने आ गए। कस्बे में पुलिस बल तैनात किया गया है। घटना के बाद से कस्ब में तनाव फैला हुआ है। फायरिंग से ललिाना में दहशत फैली हुई है। 

दोनों ओर से  फायरिंग शुरू हो गई
मामला किठौर थानाक्षेत्र के ललियाना गांव का है। ललियाना में दो पक्षों में पहले मारपीट हुई इसके बाद दोनों ओर से  फायरिंग शुरू हो गई। बताया जाता है कि मारपीट में एक व्यक्ति घायल हुआ है। पुलिस ने घायल को उपचार के लिए अस्पताल भेजा है। अभी तक किसी भी पक्ष की तरफ से घटना की तहरीर नहीं दी गई है।

करीब साै राउंड से अधिक फायरिंग हुई
बताया जाता है कि आज गुरुवार को सुबह दिन निकलते ही दोनों पक्षों के बीच फायरिंग हो गई। ललियाना के ग्रामीणों के मुताबिक करीब साै राउंड से अधिक फायरिंग हुई। सूचना पर पुलिस माैके पर पहुंची और घटना की जांच पड़ताल की। 

काफी समय से रंजिश चली आ रही
किठौर के ललियाना में दाऊद पुत्र महबूब और नासिर उर्फ दुल्ला पुत्र उस्मान के बीच काफी समय से रंजिश चली आ रही है। देर रात नासिर किसी काम से बाइक द्वारा जा रहा था। रास्ते में दाऊद ने उसे रोककर घर में बंद कर बुरी तरह मारपीट की। जिसमें नासिर को गंभीर चोंटे आई। 

गोली मारने की फिराक में टहल रहा था
आरोप है कि नासिर तमंचा लिए गोली मारने की फिराक में टहल रहा था। दाऊद को इसकी भनक लगी तो उसने दोस्तों के साथ मिलकर उसकी पिटाई कर दी। नासिर के साथ मारपीट की खबर परिजनों को मिली तो फायरिंग शुरू हो गई। 

घटना की तहरीर नही दी गई 
सूचना पर पहुंची पुलिस घायल नासिर को थाना ले गई जहां से उसे उपचार के लिए भेज दिया गया। घटना की तहरीर नही दी गई थी। गुरुवार को सुबह होते ही दोनों पक्षों में फिर से कहासुनी हुई और फायरिंग हो गई। इस दाैरान दोनों पक्षों की ओर से साै राउंड फायरिंग हुई।
 

Also Read

नेता जी देश को आत्मनिर्भर और सशक्त बनाना चाहते थे - प्रो0 संगीता शुक्ला

23 Jan 2025 09:07 PM

मेरठ Meerut CCSU News : नेता जी देश को आत्मनिर्भर और सशक्त बनाना चाहते थे - प्रो0 संगीता शुक्ला

कुलपति ने कहा कि आज, हमें नेताजी के विचारों और आदर्शों को अपनाने की आवश्यकता है। हमें यह सुनिश्चित करना होगा कि हम एकजुट होकर अपने देश की उन्नति और विकास में योगदान दें। और पढ़ें