इस बार सपा संरक्षक दिवंगत नेताजी मुलायम सिंह यादव के खिलाफ की गई टिप्पणी बर्दाशत के योग्य नहीं है। उन्होंने कहा कि भारतीय महंत कभी भी ऐसी भाषा का प्रयोग नहीं करते हैं।
Meerut News : मेरठ में सपा नेता का एलान, महंत राजू दास की जुबान काटने वाले को दूंगा एक लाख का इनाम
Jan 23, 2025 20:58
Jan 23, 2025 20:58
- पूर्व मुख्यमंत्री मुलायम सिंह यादव के खिलाफ की थी टिप्पणी
- सपा कार्यकर्ता कर रहे महंत राजूदास के खिलाफ विरोध प्रदर्शन
- यूपी पुलिस से महंत राजूदास के ऊपर गलत टिप्पणी करने पर जल्द कर्रवाई की मांग
जुबान काटने पर एक लाख रुपये का इनाम देने की घोषणा
मेरठ में सपा नेता गौरव चौधरी ने अयोध्या हनुमानगढ़ी के मुख्य पुजारी महंत राजू दास की जुबान काटने पर एक लाख रुपये का इनाम देने की घोषणा की है। बता दें अयोध्या हनुमानगढ़ी के मुख्य पुजारी महंत राजूदास ने समाजवादी पार्टी के संरक्षक रहे एवं पूर्व मुख्यमंत्री मुलायम सिंह यादव के खिलाफ आपत्तिजनक टिप्पणी की थी।
सपा कार्यकर्ता महंत राजूदास के खिलाफ विरोध प्रर्दशन कर रहे
उसके बाद से सपा कार्यकर्ता महंत राजूदास के खिलाफ विरोध प्रर्दशन कर रहे हैं। आज बृहस्पतिवार को सरूरपुर थाना क्षेत्र के गांव जमालपुर निवासी सपा नेता गौरव चौधरी ने कहा कि कोई भी महंत राज दास को पीटकर वीडियो बनाएगा उसे 50 हजार रुपये का इनाम दिया जाएगा। उन्होंने कहा कि जो भी राजू दास की जुबान काटेगा, उसको एक लाख का इनाम दिया जाएगा।
यूपी पुलिस ऐसे व्यक्ति पर गलत टिप्पणी करने पर जल्द कर्रवाई करे
सपा नेता गौरव चौधरी ने कहा कि यूपी पुलिस ऐसे व्यक्ति पर गलत टिप्पणी करने पर जल्द कर्रवाई करे। सपा नेता गौरव ने कहा कि इससे पूर्व भी महंत राजू दास ने सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव के खिलाफ टिप्पणी की थी।
टिप्पणी बर्दाशत के योग्य नहीं है
इस बार सपा संरक्षक दिवंगत नेताजी मुलायम सिंह यादव के खिलाफ की गई टिप्पणी बर्दाशत के योग्य नहीं है। उन्होंने कहा कि भारतीय महंत कभी भी ऐसी भाषा का प्रयोग नहीं करते हैं। सपा नेता ने चेतवानी दी कि यूपी पुलिस महंत राजूदास के खिलाफ जल्द कार्रवाई करे, नहीं तो समाजवादी पार्टी प्रदेश भर में बड़ा आदोलन करेंगी जिसकी जिम्मेदारी प्रदेश सरकार की होगी।
Also Read
23 Jan 2025 09:07 PM
कुलपति ने कहा कि आज, हमें नेताजी के विचारों और आदर्शों को अपनाने की आवश्यकता है। हमें यह सुनिश्चित करना होगा कि हम एकजुट होकर अपने देश की उन्नति और विकास में योगदान दें। और पढ़ें