बुलंदशहर में राधा स्वामी सत्संग ब्यास आश्रम के सेवादार ने दो नाबालिग किशोरियों से रेप किया था। आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेजा था।
आश्रम रेपकांड : नाबालिग रेप पीड़ित ने जन्मी नन्हीं जान, परिजन ने बच्ची के भविष्य की जताई चिंता, रोते हुए कहा- हम कैसे जिएंगे...
Nov 18, 2024 19:18
Nov 18, 2024 19:18
रेप पीड़िता के परिजनों किया दर्द बयां
परिवार ने अपनी पीड़ा व्यक्त की, कहा कि अविवाहित बेटी के मां बनने के बाद उसका भविष्य अंधकारमय है। मासूम बेटी स्वयं अपरिपक्व है और अब उसे एक नवजात शिशु पालने की चुनौती का सामना करना पड़ेगा। परिजन भावुक होकर कहते हैं कि बेटी के जीवन का सपना टूट चुका है और वह इस बच्ची को कैसे पाल पाएगी।
घर का भरण पोषण करते है मासूम के चाचा
मासूम के चाचा ई-रिक्शा चलाकर परिवार का भरण-पोषण करते हैं, जबकि किशोरी के पिता गांव में मजदूरी करते हैं। परिवार के लिए अपना खर्च चलाना बड़ी चुनौती है। नवजात शिशु के जन्म के बाद उनके जीवन में मुश्किलों का पहाड़ टूट चुका है। परिजन बार-बार अपनी बेटी को देखकर भावुक हो जाते हैं और भविष्य को लेकर चिंतित हैं।
नशीली पदार्थ खिलाकर करता था रेप
75 वर्षीय मोहनलाल, जो राधा स्वामी सत्संग ब्यास में सेवादार था, बच्चियों को बिस्किट या साइकिल सिखाने के बहाने आश्रम में बुलाता था। वह नशीली दवाएं खिलाकर उनका यौन शोषण करता था। आश्रम के दो कमरों में से एक में वह अपने घृणित अपराध को अंजाम देता था, जहां उसने बच्चियों की मासूमियत के साथ खिलवाड़ किया।
जानते हैं पूरा मामला...
25 अक्टूबर को 75 वर्षीय सेवादार मोहनलाल ने दो नाबालिग बच्चियों का यौन शोषण किया। एक 13 वर्षीय बच्ची इंडियन पब्लिक स्कूल में छठी, और दूसरी 16 वर्षीय कस्तूरबा गांधी आवासीय विद्यालय में सातवीं कक्षा में पढ़ती थी। आरोपी अपने गांव की ही बच्चियों को साइकिल सिखाने या प्रसाद के बहाने आश्रम में बुलाता था। वह उन्हें नशीली गोलियां खिलाकर बेहोश कर देता और फिर उनका यौन शोषण करता था। लगभग आठ महीनों से वह ऐसी घृणित हरकतें कर रहा था। एक बच्ची के पेट में दर्द होने पर मामला प्रकाश में आया। जांच में पता चला कि वह छह माह की गर्भवती थी। बच्ची ने पूरी बात परिवार को बताई, जिसके बाद पुलिस ने मामला दर्ज किया।
Also Read
18 Nov 2024 08:16 PM
ग्रेटर नोएडा के गौतम बुद्ध विश्वविद्यालय में दो दिवसीय उत्तर प्रदेश नवोदय विद्यालय पुरातन छात्र मिलन "नवोत्सव 2024" का सफलतापूर्वक संपन्न हुआ... और पढ़ें