उत्तर प्रदेश के बुलंदशहर में गैंगस्टर के खिलाफ पुलिस ने बड़ी कार्रवाई की है। गैंगस्टर एक्ट में भूमाफिया सुधीर गोयल की पत्नी राखी गोयल की 4.14 करोड़ की संपत्ति कुर्क की है।
Bulandshahar News : भूमाफिया की पत्नी पर प्रशासन की बड़ी कार्रवाई, 4 करोड़ से अधिक की संपत्ति की कुर्क
Jul 20, 2024 19:04
Jul 20, 2024 19:04
04 करोड़ 14 लाख 11 हजार 07 सौ रुपये की संपत्ति जब्त
शुक्रवार को पुलिस ने डीएम के आदेश के अनुपालन में 19 जुलाई को गैंगस्टर एक्ट में भूमाफिया सुधीर गोयल की पत्नी राखी गोयल निवासी मौहल्ला देवीपुरा प्रथम मुखिया वाली गली (कोतवाली नगर) की संपत्ति को जब्त किया गया है। पुलिस के मुताबिक, आरोपी राखी अगला गोयल द्वारा समाज विरोधी क्रिया-कलाप से आर्थिक और भौति लेख लाभ अर्जित कर 04 करोड़ 14 लाख 11 हजार 07 सौ रुपये की संपत्ति को गैंगस्टर अधिनियम की धारा-14(1) के अन्तर्गत कार्रवाई करते हुए जब्त किया है।
5 आरोपियों को भेजा था जेल
जानकारी के मुताबिक, कोतवाली देहात क्षेत्र स्थित राधिका एंकलेव (Radhika Enclave) निवासी सुधीर कुमार गोयल को जिला पुलिस द्वारा भूमाफिया के रूप में चिह्नित कर रखा है। इसके समेत उसकी हिस्ट्रीशीट भी खोली जा चुकी है।16 दिसंबर 2023 को देहात पुलिस ने आरोपी सुधीर कुमार गोयल को उसकी पत्नी राखी गोयल और अन्य उसके तीन साथियों को देहात पुलिस ने गैंगस्टर एक्ट में अरेस्ट कर जेल भेजा था। पांचों आरोपी अभी जेल में ही बंद हैं। 9 जनवरी-2024 को लखनऊ से ईडी द्वारा आरोपी सुधीर गोयल की बहन और उसके करीबियों समेत करीब दस स्थानों पर छापेमारी की गई। ईडी द्वारा भूमाफिया सुधीर गोयल की करीब 27 करोड़ रुपये की चल-अचल संपत्ति को जब्त कर लिया गया था। 15 अप्रैल 2024 को डीएम सीपा तिरुफ आदेश पर 14(ए) गुंडा एक्ट के तहत भूमाफिया सुधीर गोयल की 5.13 करोड़ रुपये की संपत्ति जब्त किया गया था।
Also Read
30 Oct 2024 07:18 PM
नोएडा अथॉरिटी द्वारा वेव मेगा सिटी सेंटर की सेक्टर-25ए और सेक्टर-32 की 1,08,421 वर्गमीटर भूमि के निरस्त आवंटन को दोबारा बहाल करने की संभावनाएं बढ़ गई हैं... और पढ़ें