जनपद बुलंदशहर में होली से पहले खाद्य सुरक्षा विभाग लगातार छापेमारी कर रहा है। गुरुवार को थाना अरनियां क्षेत्र के डाबर स्थित एल के डेयरी और आरके डेयरी पर खाद्य सुरक्षा विभाग की टीम ने छापा मार कार्यवाही की है...
एक्शन में आया खाद्य सुरक्षा विभाग : होली से पहले दो डेयरी पर मारा छापा, टीम ने 11 सेंपल जांच को भेजे
Mar 21, 2024 16:56
Mar 21, 2024 16:56
खाद्य सुरक्षा विभाग ने की छापेमारी
जनपद बुलंदशहर में होली से पहले खाद्य सुरक्षा विभाग लगातार छापेमारी कर रहा है। गुरुवार को थाना अरनियां क्षेत्र के डाबर स्थित एल के डेयरी और आरके डेयरी पर खाद्य सुरक्षा विभाग की टीम ने छापा मार कार्यवाही की है। खाद्य सुरक्षा विभाग की टीम ने पनीर, मावा बनाने वाले डेरी फार्म पर छापा मार कार्यवाही करते हुए अधिकारियों ने दो डेरी से दूध, मावा, पनीर समेत 11 नमूने लिए हैं। प्रथम दृष्टया अधिकारियों को पनीर, मावा, दूध सिंथेटिक लग रहा है। फिलहाल अधिकारियों ने मौके पर पहुंचकर छापामार कार्यवाही करते हुए रिफाइंड के पैकेट और संदिग्ध केमिकल को भी कब्जे में लिया है।
अधिकारियों ने किया दावा
अधिकारियों का दावा है कि बरामद केमिकल मेलामाइन लग रहा है। फिलहाल केमिकल को सैंपल के लिए भेजा जा रहा है। खाद्य विभाग के सहायक आयुक्त खाद्य जिला अभिहित अधिकारी विनीत कुमार ने बताया कि पनीर, घी बनाने वाली दो फैक्ट्रियों पर छापा मार कार्यवाही की है। यहां से कुछ नमूने लिए गए हैं। वहीं पनीर, घी और दूध को मिलाकर लगभग 11 नमूने लिए हैं। फिलहाल जांच के लिए सैंपल भेजा जा रहा है प्रथम दृश्य संदिग्ध लग रहा है।
Also Read
24 Nov 2024 01:13 AM
मेरठ में शनिवार को दो सहेलियों ने पुलिस अधिकारियों से ऐसी बातें कहीं जिससे सनसनी फैल गई। दोनों सहेलियों ने आपस में शादी करने के लिए... और पढ़ें