बदलता उत्तर प्रदेश : 16 साल बाद एक हुआ बुलंदशहर-खुर्जा विकास प्राधिकरण, नए साल में इन इलाकों को सीधा फायदा

16 साल बाद एक हुआ बुलंदशहर-खुर्जा विकास प्राधिकरण, नए साल में इन इलाकों को सीधा फायदा
UPT | बुलंदशहर-खुर्जा विकास प्राधिकरण

Dec 31, 2024 13:26

बुलंदशहर-खुर्जा विकास प्राधिकरण  के एकीकरण से लगभग 500 गांवों को सीधा फायदा होगा। दोनों प्राधिकरण एक होने से नए साल में इनसे जुड़े इलाकों में जहां विकास कार्यों को रफ्तार मिलेगी।

Dec 31, 2024 13:26

Bulandshahr News : बुलंदशहर-खुर्जा विकास प्राधिकरण 16 साल बाद फिर एक हो गए हैं। बुलंदशहर में 389 और खुर्जा के 110 गांव मिलाकर अब बुलंदशहर-खुर्जा प्राधिकरण का 499 गांव और संबंधित पालिका इसमें शामिल हो जाएंगे। सीएम सोगी आदित्यनाथ की पहल पर कैबिनेट बाईसर्कुलेशन जारी होने के बाद आवास एवं शहरी नियोजन विभाग ने अगस्त में एकीकरण का आदेश जारी कर चुका है।  दोनों प्राधिकरण एक होने से नए साल में इनसे जुड़े इलाकों में जहां विकास कार्यों को रफ्तार मिलेगी। वहीं दोनों के एक होने से स्टाफ की चल रही कमी भी कुछ हद तक कम हो जाएगी। 

ऐसे बना बुलंदशहर-खुर्जा विकास प्राधिकरण
बुलंदशहर-खुर्जा विकास प्राधिकरण का 1987 में गठन हुआ। इसके बाद वर्ष 2008 में बुलंदशहर और खुर्जा को अलग-अलग विकास क्षेत्र घोषित कर दिया गया। दोनों प्राधिकरण तभी से अलग-अलग कार्य करते आ रहे हैं। दो वर्ष पहले दोनों को एक होने के लिए प्रस्ताव बनाकर शासन को भेजा गया। प्राधिकरण अफसरों के अनुसार प्रदेश के एकमात्र बुलंदशहर जिले में दो प्राधिकरण संचालित होने पर शासन ने दोनों को एक करने का निर्णय लिया। इसको लेकर 20 अगस्त को शासन ने दोनों को एक करने के निर्देश जारी कर दिए। बुलंदशहर-खुर्जा विकास प्राधिकरण  के एकीकरण से लगभग 500 गांवों को सीधा फायदा होगा। 

500 गांवों के लिए होगा फायदेमंद
बुलंदशहर-खुर्जा विकास प्राधिकरण का एकीकरण लगभग 500 गांवों के लिए फायदेमंद साबित होगा। सीएम योगी आदित्यनाथ की पहल पर दोनों प्राधिकरण 16 साल बाद एक हो गए हैं, जिससे इन क्षेत्रों में विकास कार्यों में तेजी आएगी।
 
1987 में हुआ था बुलंदशहर-खुर्जा विकास प्राधिकरण का गठन
प्राधिकरणों के एकीकरण से जहां विकास कार्यों को नई गति मिलेगी। वहीं, स्टाफ की कमी भी कुछ हद तक पूरी हो सकेगी। बुलंदशहर-खुर्जा विकास प्राधिकरण का गठन 1987 में हुआ था। उसके वर्ष 2008 में बुलंदशहर और खुर्जा को अलग-अलग विकास क्षेत्र घोषित किया गया था। इसके बाद से दोनों प्राधिकरण स्वतंत्र रूप से कार्य कर रहे थे।

Also Read

खुद खरीदा ट्रेन का टिकट, QR कोड से किया डिजिटल भुगतान

5 Jan 2025 12:42 PM

गाजियाबाद पीएम मोदी ने किया नमो भारत कॉरिडोर का उद्घाटन : खुद खरीदा ट्रेन का टिकट, QR कोड से किया डिजिटल भुगतान

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रविवार को दिल्ली में 12,200 करोड़ रुपए से अधिक की योजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास किया। यह मोदी का दिल्ली में पिछले तीन दिनों में तीसरा कार्यक्रम था... और पढ़ें