पूर्व विधायक गुड्डू पंडित का दावा : पत्नी अर्चना पांडा ने शिकायत वापस ली, बोले- झगड़े सभी परिवारों में होते रहते हैं

पत्नी अर्चना पांडा ने शिकायत वापस ली, बोले- झगड़े सभी परिवारों में होते रहते हैं
UPT | पूर्व विधायक गुड्डू पंडित।

Jul 21, 2024 01:09

गुड्डू पंडित ने अपने बयान में कहा, "झगड़े सभी परिवारों में होते हैं लेकिन उनका समाधान भी होता है। इसी क्रम में अर्चना पांडा ने समझौता पत्र पुलिस को दिया है।"

Jul 21, 2024 01:09

Bulandshahr News : समाजवादी पार्टी के पूर्व विधायक गुड्डू पंडित ने दावा किया है कि उनके पारिवारिक विवाद में समझौता हो गया है। एक दिन पहले उनकी पत्नी अर्चना पांडा ने अपने सौतेले बेटे पर मुकदमा दर्ज कराया था। सोशल मीडिया साइट फेसबुक पर लाइव आकर उन्होंने अपनी जान को खतरा बताया था।

बयान जारी किया
गुड्डू पंडित ने अपने बयान में कहा, "झगड़े सभी परिवारों में होते हैं लेकिन उनका समाधान भी होता है। इसी क्रम में अर्चना पांडा ने समझौता पत्र पुलिस को दिया है।" उन्होंने इस मामले को अपना पारिवारिक मामला बताते हुए जनता से अपील की कि कोई भी व्यक्ति सोशल मीडिया पर अर्चना के विरुद्ध अभद्र या अनर्गल टिप्पणी न करे।

अर्चना ने जान को खतरा बताया था
यह समझौता एक दिन पहले की गंभीर घटना के बाद हुआ है। कल, गुड्डू पंडित की पत्नी अर्चना पांडा ने अपने सौतेले बेटे सार्थक शर्मा पर मुकदमा दर्ज कराया था। उन्होंने सोशल मीडिया पर लाइव आकर अपनी जान को खतरा बताया था और कई गंभीर आरोप लगाए थे। इस घटना ने राजनीतिक गलियारों में हलचल मचा दी थी।

बोले- मेरा परिवार, मेरा सम्मान
गुड्डू पंडित ने अपने बयान में आगे कहा, "मेरा परिवार मेरा सम्मान है और जनता मेरा हृदय। मैं सदैव अपनी जनता के हित में और जनता के लिए कार्य करता रहूंगा।"

Also Read

मेरठ में एक परिवार के 5 लोगों की हत्या, कमरे में बेड पर मिली लाशें

9 Jan 2025 09:59 PM

मेरठ Meerut News : मेरठ में एक परिवार के 5 लोगों की हत्या, कमरे में बेड पर मिली लाशें

बताया जाता है कि मृतक मोईन का भाई सलीम उसके घर पहुंचा। घर का दरवाजा अंदर से बंद था। सलीम ने पड़ोसियों की मदद से दरवाजा तोड़ और अंदर घुसा तो कमरे का नजारा देखकर उसकी चींख निकल गई। और पढ़ें