Lok Sabha Elections 2024 : डॉ. भोला सिंह के नामांकन पर उपमुख्यमंत्री रहे मौजूद, कहा- यूपी में 80 से अधिक सीट जीतेगी भाजपा

डॉ. भोला सिंह के नामांकन पर उपमुख्यमंत्री रहे मौजूद, कहा- यूपी में 80 से अधिक सीट जीतेगी भाजपा
UPT | डॉ. भोला सिंह और केशव प्रसाद मौर्य

Apr 03, 2024 20:02

बुलंदशहर में भाजपा प्रत्याशी डॉ. भोला सिंह ने बुधवार को नामांकन किया। नामांकन के दौरान भाजपा प्रत्याशी के साथ उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य मौजूद रहे...

Apr 03, 2024 20:02

Bulandshahr News : बुलंदशहर में भाजपा प्रत्याशी डॉ. भोला सिंह ने बुधवार को नामांकन किया। नामांकन के दौरान भाजपा प्रत्याशी के साथ उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य, मंत्री जेपीएससी राठौड़, मंत्री संदीप सिंह, जिलाध्यक्ष विकास चौहान, जिला पंचायत अध्यक्ष डॉ. अंतुल तेवतिया आदि मौजूद रहे। 

उपमुख्यमंत्री ने किया सभा को संबोधित
नामांकन के बाद राजेबाबू पार्क में एक सभा को संबोधित किया गया। जिसमें उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने कहा कि प्रदेश में भाजपा 80 की 80 सीट जीत रही है। मोदी का विजन और योगी का काम सभी को पसंद आ रहा है। उन्होंने डॉ. भोला सिंह को अधिक से अधिक मतों से जिताने की बुलंदशहर लोकसभा वासियों से अपील की। कहा कि प्रदेश की 80 सीटें जीतकर देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के हाथ मजबूत करने हैं। मेरा बूथ सबसे मजबूत का नारा देते हुए कहा कि सभी पदाधिकारी, जनप्रतिनिधि एवं कार्यकर्ता अपने-अपने बूथ पर मेहनत करें एवं सरकार की योजनाओं से जनता को अवगत कराएं।

यह सभी रहे मौजूद
कार्यक्रम में  जिला प्रभारी बसंत त्यागी, जिला अध्यक्ष विकास चौहान, लोकसभा प्रभारी जयपाल सिंह व्यस्त, लोकसभा संयोजक देवेंद्र लोधी, लोकसभा सह संयोजक हिमांशु मित्तल, जिला पंचायत अध्यक्ष अतुल तेवतिया, लोकसभा मीडिया प्रभारी संजय माहेश्वरी उपस्थित रहे।

Also Read

नोएडा पुलिस कमिश्नरेट में तैनात ये 5 अफसर बने डीसीपी से एएसपी, यूपी में 37 अफसरों के प्रमोशन

27 Jul 2024 10:40 AM

गौतमबुद्ध नगर बड़ी खबर : नोएडा पुलिस कमिश्नरेट में तैनात ये 5 अफसर बने डीसीपी से एएसपी, यूपी में 37 अफसरों के प्रमोशन

गौतमबुद्ध नगर पुलिस कमिश्नरेट में तैनात 5 अधिकारियों समेत उत्तर प्रदेश के कुल 37 अफसरों का प्रमोशन हुआ है। गौतमबुद्ध नगर के पांच अधिकारियों को एसीपी (डीएसपी) से प्रमोट कर... और पढ़ें