Bulandshahr News : गांव के बाहर संपर्क मार्ग के किनारे मिला किसान का शव

गांव के बाहर संपर्क मार्ग के किनारे मिला किसान का शव
UPT | कोतवाली सिकन्द्राबाद

Jun 28, 2024 01:58

सिकंदराबाद में मसौदा निवासी अंकित का शव गांव के बाहर संपर्क मार्ग पर पड़ा हुआ मिला। मौके पर पहुँची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया …

Jun 28, 2024 01:58

Bulandshahr News : सिकंदराबाद कोतवाली क्षेत्र के गांव मसौता निवासी अंकित 27 वर्ष पुत्र नवाब सिंह का गांव के बाहर संपर्क मार्ग किनारे बृहस्पतिवार की सुबह लहू लुहान हालात में शव पड़ा मिला। पास में ही उसकी बाइक भी पड़ी हुई थी। सूचना पर पहुंची पुलिस ने जांच पड़ताल के बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।

जानकारी के अनुसार मृतक अंकित गांव में ही रहकर खेती-बाड़ी करता था। बताया गया कि बुधवार की रात में वह बाइक से खेतों पर गया था। इसके बाद वह वापस घर नहीं लौटा। सुबह ग्रामीणों ने गांव से कुछ दूरी पर संपर्क मार्ग किनारे उसका लहूलुहान हालत में शव पड़ा देखा। उसके पेट पर चोट के निशान थे। पास में ही उसकी बाइक भी पड़ी हुई थी। सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और जांच पड़ताल के बाद शव को पोस्टमा के लिए भेज दिया। कोतवाल रविरतन सिंह ने बताया कि एक्सीडेंट में अंकित की मौत हुई है। पुलिस ने जांच के बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। 

Also Read

17.435 किमी लंबी परियोजना को कैबिनेट की मंजूरी, विधायकों ने सीएम का जताया आभार

23 Nov 2024 12:34 AM

गौतमबुद्ध नगर नोएडा-ग्रेटर नोएडा मेट्रो एक्वा लाइन का विस्तार : 17.435 किमी लंबी परियोजना को कैबिनेट की मंजूरी, विधायकों ने सीएम का जताया आभार

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की अध्यक्षता में आयोजित मंत्री परिषद की बैठक में नोएडा और ग्रेटर नोएडा के बीच मेट्रो रेल सेवा के विस्तार का महत्वपूर्ण निर्णय लिया गया। और पढ़ें