बुलंदशहर में बुधवार देर शाम नगर पालिका सभागार में अध्यक्ष दीप्ति मित्तल की अध्यक्षता में बोर्ड बैठक का आयोजन किया गया...
नगर पालिका बोर्ड बैठक : 136 करोड़ रुपये का बजट पास, इन योजनाओं में होंगे पैसे खर्च
Mar 07, 2024 18:11
Mar 07, 2024 18:11
गोबर से उत्पाद बनाने की मांग
तेजेंद्र सिंह ने गोशाला में गायों के गोबर से उत्पाद बनाने की मांग की ताकि गोवंशों के संरक्षण के लिए धनराशि का प्रबंधन हो सके। 90 वाट की 500 एलईडी खरीदने के लिए 57.64 लाख रुपये के प्रस्ताव पर सभासदों ने आपत्ति जताई और कहा कि प्रत्येक लाइट पर 11529 रुपये का खर्च किया जाएगा, जो कि बाजार भाव से काफी अधिक है। इस पर अधिकारियों ने कहा कि शासन के नियम के अनुसार जो भी फर्म कम दर पर सहमत होगी, उससे खरीद की जाएगी। इसके बाद सभासद सुखदेव शर्मा ने यूनिपोल के ठेके को भी नया ठेका होने तक 10 फीसदी धनराशि बढ़ाकर जारी करने की मांग की, जिस पर अन्य सभासदों ने भी सहमति जताई।
40 प्रस्ताव हुए पास
बोर्ड बैठक में कुल 40 प्रस्ताव पास हुए हैं, सीवर लाइन के प्रस्तावों को अगली बैठक में रखने के लिए सभासदों ने सहमति दी है। बैठक में पास हुए प्रस्तावों पर जल्दी ही काम शुरू कराया जाएगा।
Also Read
15 Jan 2025 09:30 PM
बुधवार को युवती की हल्दी की रस्म थी। युवती शॉपिंग के बहाने घर ने निकली उसके बाद प्रेमी के साथ कार में घर में ही दोनों ने बिजली बंबा चौकी के पास पहुंचकर जहर खा लिया। और पढ़ें