एनएच-509 स्थित महादेव चौराहे पर रामपुर से जयपुर जा रही एक स्लीपर कोच बस और एक ट्रक की जबरदस्त टक्कर हो गई। इस दर्दनाक हादसे में कुल 17 लोग घायल हुए।
बुलंदशहर में भीषण सड़क हादसा : बस-ट्रक की टक्कर में 17 लोग घायल 8 की हालत नाजुक
Jan 20, 2025 16:02
Jan 20, 2025 16:02
हादसे का कारण और बचाव कार्य
मिली जानकारी के अनुसार एक कार को बचाने के चक्कर में ट्रक चालक ने नियंत्रण खो दिया और विपरीत दिशा से आ रही स्लीपर कोच बस से जा टकराया। टक्कर इतनी भीषण थी कि बस में सवार यात्रियों में अफरा-तफरी मच गई। स्थानीय प्रशासन और पुलिस ने तुरंत कार्रवाई करते हुए बचाव कार्य शुरू कर दिया।
बुलंदशहर में ट्रक और स्लीपर कोच बस की भिड़ंत, 17 लोग घायल@bulandshahrpol #Bulandshahr pic.twitter.com/qlJmJgcYzd
— Uttar Pradesh Times (@UPTimesLive) January 20, 2025
घायलों का इलाज और प्रशासन की तत्परता
घटनास्थल पर पहुंची डिबाई पुलिस और एसडीएम ने बचाव कार्य का नेतृत्व किया। बस में फंसे ड्राइवर को खिड़की काटकर बाहर निकाला गया। सभी घायलों को तत्काल नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां से गंभीर रूप से घायल 8 लोगों को बेहतर इलाज के लिए उच्च चिकित्सा केंद्र भेजा गया।
यातायात व्यवस्था और जांच
प्रशासन ने दुर्घटनाग्रस्त वाहनों को सड़क से हटवाकर यातायात सुचारू करवाया। पुलिस ने मामले की गंभीरता को देखते हुए विस्तृत जांच शुरू कर दी है। सीसीटीवी फुटेज के आधार पर दुर्घटना के सही कारणों की जांच की जा रही है। सड़क सुरक्षा के मुद्दे पर यह घटना गंभीर चिंता का विषय बन गई है।
Also Read
20 Jan 2025 05:26 PM
नोएडा सेक्टर 50 स्थित मेघदूतम हाउसिंग प्रोजेक्ट में फ्लैट खरीदने वाले परिवारों के लिए राहत की बड़ी खबर है। इलाहाबाद हाईकोर्ट ने इस परियोजना में रुकी हुई रजिस्ट्री प्रक्रिया को तत्काल शुरू करने का आदेश दिया है। और पढ़ें