Bulandshahr News : नहाते हुए नहर में डूबा युवक, तलाश जारी

नहाते हुए नहर में डूबा युवक, तलाश जारी
UPT | नहाते समय युवक इसी तालाब में डूबा था।

Jul 01, 2024 02:52

खुर्जा मुंडाखेड़ा नहर में दो युवक नहाते हुए डूब गए। जिसमें से एक को लोगों ने बचा लिया लेकिन दूसरे की तलाश अभी जारी…

Jul 01, 2024 02:52

 Bulandshahr News : खुर्जा मूंडाखेड़ा नहर में शनिवार शाम को नहाते हुए 30 वर्षीय युवक डूब गया। वहीं उसके साथी व स्थानीय लोगों ने उसकी तलाश की, मगर कोई जानकारी नहीं मिल सकी। इसके बाद लोगों ने पुलिस को सूचना दी। पुलिस ने गोताखोरों की मदद से युवक की तलाश शुरू कर दी है। 

नहर में नहाते समय युवक डूबा, तलाश जारी
खुर्जा के किला गांव निवासी विशाल ने बताया कि शनिवार शाम को वह अपने भाई व दोस्तों के साथ मूंडाखेड़ा नहर पर आया था। साथ विशाल के जीजा दिनेश पुत्र हरीशचंद्र निवासी नेहरूपुर गांव भी थे। शाम करीब चार बजे सभी लोग साथ में नाह रहे थे। तभी तेज बहाव के साथ ​दिनेश नहर के बीचों-बीच पहुंच गया और उसका संतुलन बिगड़ गया। इसके बाद अरनिया की ओर बहता हुआ चला गया। 

वहां मौजूद लोगों ने उसको बचाने के लिए नहर में छलांग लगा दी, मगर किसी को दिनेश की जानकारी नहीं मिली। इसके बाद शोर सुनकर आस-पास के गोताखोर भी वहां पहुंच गए और दिनेश की तलाश् शुरू कर दी। वहीं सूचना पर एसडीएम दुर्गेश सिंह, कोतवाली प्रभारी अजय कुमार अपनी टीम के साथ वहां पर पहुंच गए। एसडीएम का कहना है कि युवक की तलाश के लिए गोताखोर जुटे हैं। वहीं अनूपशहर से पीएसी की टीम भी बुलाई गई है। 

Also Read

 गाजियाबाद-एनसीआर में हल्की बारिश, जानिए आज दिन में कैसा रहेगा मौसम का हाल

5 Jul 2024 08:34 AM

गाजियाबाद Ghaziabad Weather Update: गाजियाबाद-एनसीआर में हल्की बारिश, जानिए आज दिन में कैसा रहेगा मौसम का हाल

लेकिन बारिश ने दस्तक नहीं दी। शाम को तेज हवा चली। इससे तापमान में कमी आई। मौसम विभाग के मुताबिक, अधिकतम तापमान सामान्य से तीन डिग्री सेल्सियस की कमी आई है। और पढ़ें