विषम सेमेस्टर परीक्षा के लिए निर्धारित परीक्षा केंद्रों पर सीसीटीवी कैमरे अनिवार्य रूप से लगे होने चाहिए। उप-कुलसचिव परीक्षा के अनुसार वायस रिकार्डर के साथ सीसीटीवी कैमरे के डीवीआर के साथ राउटर डिवाइस भी कॉलेजों को लगवाना है
Meerut News : CCSU की परीक्षा तिथि जारी, बीए-बीकॉम और बीएससी की विषम सेमेस्टर परीक्षाएं 10 जनवरी तक चलेंगी
Dec 09, 2024 10:00
Dec 09, 2024 10:00
- दो पालियों में होगी सेमेस्टर परीक्षाएं
- परीक्षा कुल 57 दिन तक चलेंगी
- परीक्षा नियंत्रण के जारी किए निर्देश
सिलेबस पूरा कराने को कहा
परीक्षा नियंत्रक ने सीसीएसयू से संबद्ध सभी कालेजों को परीक्षा कार्यक्रम परीक्षार्थियों तक पहुंचाने के साथ सिलेबस पूरा कराने को कहा है। बीए-बीकॉम और बीएससी की विषम सेमेस्टर परीक्षाएं दो पालियों में होगी। पहली पाली में सुबह 10 बजे से दोपहर 1 बजे तक और दूसरी पाली में दोपहर 2 बजे से शाम 5 बजे तक परीक्षा होगी। परीक्षा 57 दिनों तक यानी 10 जनवरी तक चलेगी।
यह भी पढ़ें : Religious Conversion : चर्च में 5 साल में कराया 500 लोगों का धर्मांतरण, 15 पकड़े
विषम सेमेस्टर परीक्षा का संशोधित कार्यक्रम
चौधरी चरण सिंह विश्वविद्यालय ने सत्र 2024-25 में एनईपी-2020 के अंतर्गत संचालित बीए, बीकाम व बीएससी और बीएससी होम साइंस एंड क्लीनिकल न्यूट्रिशन एंड डायबेटिक्स पाठ्यक्रमों की विषम सेमेस्टर परीक्षा का संशोधित कार्यक्रम जारी की गई है। एनईपी-यूजी के विषम सेमेस्टर की परीक्षाएं 16 दिसंबर को शुरू होंगी। विश्वविद्यालय ने संशोधित परीक्षा तिथि के साथ संशोधित परीक्षा कार्यक्रम और परीक्षा केंद्रों की लिस्ट भी जारी की है।
परीक्षा केंद्रों पर सीसीटीवी कैमरे अनिवार्य
विषम सेमेस्टर परीक्षा के लिए निर्धारित परीक्षा केंद्रों पर सीसीटीवी कैमरे अनिवार्य रूप से लगे होने चाहिए। उप-कुलसचिव परीक्षा के अनुसार वायस रिकार्डर के साथ सीसीटीवी कैमरे के डीवीआर के साथ राउटर डिवाइस भी कॉलेजों को लगवाना है। इससे सीसीटीवी के वीडियो सुरक्षित रहेंगे और जरूरत पड़ने पर विश्वविद्यालय कालेजों से सीसीटीवी वीडियो तलब कर सकेगा।
सबसे अधिक परीक्षा केंद्र बुलंदशहर में
चौधरी चरण सिंह विश्वविद्यालय ने विषम सेमेस्टर परीक्षा के लिए बुलंदशहर में 44 केंद्र, मेरठ में 42 केंद्र, बागपत में 23 परीक्षा केंद्र, गाजियाबाद में 19 केंद्र, हापुड़ में 14 केंद्र और गौतमबुद्धनगर में 15 परीक्षा केंद्र बनाए हैं।
Also Read
28 Dec 2024 04:20 PM
जिसके लिए नेडा विभाग द्वारा बेंडर्स चिन्हित कर दिए गए हैं इस योजना के अंतर्गत बैंक, नेडा व विद्युत विभाग के अधिकारियों की मुख्य भूमिका है। और पढ़ें