मौसम विभाग के अनुसार, मेरठ, मुरादाबाद, सहारनपुर और बरेली मंडल के जिलों में कहीं पर हल्की तो कहीं पर भीषण बारिश की संभाावना है।
Weather Alert : मेरठ सहित यूपी के इन जिलों में भीषण बारिश के आसार, आईएमडी ने जारी किया अलर्ट
Dec 23, 2024 09:27
Dec 23, 2024 09:27
- आज से बदलेगा मौसम का मिजाज
- मेरठ में सुबह से आसमान में छाए बादल
- उत्तराखंड में बर्फबारी और बारिश का मैदानी इलाकों में असर
सुबह से बादलों की आवाजाही जारी
मेरठ और आसपास के जिलों में सुबह से बादलों की आवाजाही जारी है। हालात ये हैं कि इस समय सुबह 9 बजे मेरठ में अंधेरा छाया हुआ है। आसमान में काले बादलों का डेरा है। रविवार को दोपहर के बाद मौसम में परिवर्तन आया। जिसके बाद धूप हल्की हुई और बादलों की आवाजाही शुरू हो गई। मौसम वैज्ञानिक डॉक्टर एन सुभाष ने बताया कि आज सोमवार को पश्चिमी यूपी के जिलों के साथ कल मंगलवार को बुंदेलखंड के जिलां में हल्की बूंदाबांदी के संकेत हैं। पश्चिम यूपी के जिलों में कहीं-कहीं भारी बारिश की संभावना है। मंगलवार से प्रदेश में पुरवाई के असर से रात के पारे में बढ़ोत्तरी हो सकती है।
पश्चिमी यूपी के जिलों में बारिश के बाद एक नया पश्चिमी विक्षोभ
मौसम वैज्ञानिक ने बताया कि फिलहाल पश्चिमी यूपी के जिलों में बारिश के बाद एक नया पश्चिमी विक्षोभ छाएगा। जिससे तीन दिन लगातार बारिश की संभावना रहेगी। क्रिसमस के बाद 26 से 28 दिसंबर के बीच मध्यम बारिश की संभावना बन रही है। वहीं रविवार को 6 डिग्री सेल्सियस के साथ अयोध्या प्रदेश में सबसे ठंडा रहा।
यह भी पढ़ें : Etawah News: वैन का ब्लोअर चला कर सोये दो मैकेनिकों की मौत, दोनों परिवारों में मचा कोहराम, पुलिस जांच में जुटी
मेरठ और मुजफ्फरनगर में न्यूनतम तापमान 7 डिग्री सेल्सियस
मेरठ और मुजफ्फरनगर में न्यूनतम तापमान 7 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया है। वहीं दिन में तापमान 23.4 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। मेरठ के मौसम में बदलाव की आहट के बीच सोमवार रात से पारे में उछाल देखने को मिलेगा। पश्चिमी विक्षोभ व पुरवाई के असर से बादलों की आवाजाही बनी रहेगी।
Also Read
23 Dec 2024 02:23 PM
घेर में 70 साल के बुजुर्ग दुकानदार सुरेश पाल उर्फ पालू ने छात्रा के साथ दुष्कर्म किया और परिजनों को बताने पर जान से मारने की धमकी देकर घर भेज दिया। और पढ़ें