Weather Alert : मेरठ सहित यूपी के इन जिलों में भीषण बारिश के आसार, आईएमडी ने जारी किया अलर्ट

मेरठ सहित यूपी के इन जिलों में भीषण बारिश के आसार, आईएमडी ने जारी किया अलर्ट
UPT | मेरठ और आसपास के जिलों में सुबह से बादलों की आवाजाही जारी है

Dec 23, 2024 09:27

मौसम विभाग के अनुसार, मेरठ, मुरादाबाद, सहारनपुर और बरेली मंडल के जिलों में कहीं पर हल्की तो कहीं पर भीषण बारिश की संभाावना है।  

Dec 23, 2024 09:27

Short Highlights
  • आज से बदलेगा मौसम का मिजाज 
  • मेरठ में सुबह से आसमान में छाए बादल
  • उत्तराखंड में बर्फबारी और बारिश का मैदानी इलाकों में असर
Weather Update, IMD Rain Alert : उत्तराखंड में बर्फबारी और बारिश का असर पश्चिम यूपी के मैदानी जिलो पर पड़ रहा है। मौसम विभाग ने मेरठ सहित यूपी के अन्य जिलों में भीषण बारिश का अलर्ट जारी किया है। मौसम विभाग के अनुसार, मेरठ, मुरादाबाद, सहारनपुर और बरेली मंडल के जिलों में कहीं पर हल्की तो कहीं पर भीषण बारिश की संभाावना है।  

सुबह से बादलों की आवाजाही जारी
मेरठ और आसपास के जिलों में सुबह से बादलों की आवाजाही जारी है। हालात ये हैं कि इस समय सुबह 9 बजे मेरठ में अंधेरा छाया हुआ है। आसमान में काले बादलों का डेरा है। रविवार को दोपहर के बाद मौसम में परिवर्तन आया। जिसके बाद धूप हल्की हुई और बादलों की आवाजाही शुरू हो गई। मौसम वैज्ञानिक डॉक्टर एन सुभाष ने बताया कि आज सोमवार को पश्चिमी यूपी के जिलों के साथ कल मंगलवार को बुंदेलखंड के जिलां में हल्की बूंदाबांदी के संकेत हैं। पश्चिम यूपी के जिलों में कहीं-कहीं भारी बारिश की संभावना है। मंगलवार से प्रदेश में पुरवाई के असर से रात के पारे में बढ़ोत्तरी हो सकती है। 

पश्चिमी यूपी के जिलों में बारिश के बाद एक नया पश्चिमी विक्षोभ
मौसम वैज्ञानिक ने बताया कि फिलहाल पश्चिमी यूपी के जिलों में बारिश के बाद एक नया पश्चिमी विक्षोभ छाएगा। जिससे तीन दिन लगातार बारिश की संभावना रहेगी। क्रिसमस के बाद 26 से 28 दिसंबर के बीच मध्यम बारिश की संभावना बन रही है। वहीं रविवार को 6 डिग्री सेल्सियस के साथ अयोध्या प्रदेश में सबसे ठंडा रहा।

यह भी पढ़ें : Etawah News: वैन का ब्लोअर चला कर सोये दो मैकेनिकों की मौत, दोनों परिवारों में मचा कोहराम, पुलिस जांच में जुटी

मेरठ और मुजफ्फरनगर में न्यूनतम तापमान 7 डिग्री सेल्सियस
मेरठ और मुजफ्फरनगर में न्यूनतम तापमान 7 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया है। वहीं दिन में तापमान 23.4 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। मेरठ के मौसम में बदलाव की आहट के बीच सोमवार रात से पारे में उछाल देखने को मिलेगा। पश्चिमी विक्षोभ व पुरवाई के असर से बादलों की आवाजाही बनी रहेगी। 
 

Also Read

बागपत में बुजुर्ग दुकानदार ने कक्षा दो की छात्रा के साथ किया दुष्कर्म

23 Dec 2024 02:23 PM

बागपत Baghpat news : बागपत में बुजुर्ग दुकानदार ने कक्षा दो की छात्रा के साथ किया दुष्कर्म

घेर में 70 साल के बुजुर्ग दुकानदार सुरेश पाल उर्फ पालू ने छात्रा के साथ दुष्कर्म किया और परिजनों को बताने पर जान से मारने की धमकी देकर घर भेज दिया। और पढ़ें