इटावा में एक दर्दनाक हादसा हुआ, जहां वैन का ब्लोअर चालू रखकर सोने से दो मैकेनिकों की मौत हो गई। जहां दोनों मैकेनिक वाहन में ही सो रहे थे। वैन का ब्लोअर चालू होने के कारण कार्बन मोनोऑक्साइड गैस का स्तर बढ़ गया, जिससे दम घुटने से उनकी मृत्यु हो गई।
Etawah News: वैन का ब्लोअर चला कर सोये दो मैकेनिकों की मौत, दोनों परिवारों में मचा कोहराम, पुलिस जांच में जुटी
Dec 23, 2024 08:24
Dec 23, 2024 08:24
- वैन का ब्लोअर चलाकर सोये थे दोनों मैकेनिक।
- वैन के अंदर मोनोऑक्साइड की मात्रा अधिक हो गई, और ऑक्सीजन की कमी।
- वैन की खिड़खियां खुली होती तो बच जान।
बरेली ग्वालियर हाइवे पर मोहब्बतपुर गांव के पास वैन मरम्मत का गैराज है। मोहब्बतपुर गांव निवासी शैलेन्द्र राजपूत गैराज में मैकेनिक है। शनिवार को शैलेन्द्र चकवा बुजुर्ग गांव निवासी सहायक समर कुमार के साथ वैन के इंजन की मरम्मत की। इसके बाद दोनों वैन में ही सो गए, सर्दी से बचने के लिए ब्लोअर चालू कर लिया। शैलेन्द्र और समर दोनों के ही शव वैन के अंदर दम घुटने से मौत हो गई।
पानी के छींटे मारे
रविवार सुबह गैराज के पड़ोस में रहने वाले विमलेश कुमार रोज की तरफ शैलेन्द्र से मिलने पहुंचे। उन्होंने वैन को स्टार्ट देखकर खिड़की से अंदर झांका, तो दोनों मैकेनिक लेते हुए थे। विमलेश ने खिड़की खोलकर जगाने का प्रयास किया। पानी के छींटे मारे इसके बाद भी दोनों नहीं जगे। इस दौरान उन्हें अनहोनी का शक हुआ, तो स्थानीय लोगों और परिजनों को इसकी सूचना दी।
मृत मिले दोनों मैकेनिक
सूचना पर पहुंचे परिजनों ने शैलेन्द्र और समर को हिलाडुला कर देखा तो उनके शरीर में कोई हलचल नहीं दिखी। इस दौरान पुलिस और फोरेंसिक टीम भी घटना स्थल पर पहुंच गई। पुलिसर ने जांच पड़ताल के बाद शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया।
Also Read
23 Dec 2024 01:30 PM
कानपुर के भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान कानपुर ने 2024-25 के स्नातक बैच के लिए कैंपस प्लेसमेंट के पहले चरण को सफलतापूर्वक पूरा करके एक महत्वपूर्ण उपलब्धि हासिल की है। 1 से 15 दिसंबर तक चले, पहले चरण के विभिन्न उद्योगों में 1,109 ऑफर दिए गए। और पढ़ें