Rajyarani Express : राज्यरानी एक्सप्रेस की समय सारणी में बदलाव, अब मेरठ से इस समय पर चलेगी ट्रेन

राज्यरानी एक्सप्रेस की समय सारणी में बदलाव, अब मेरठ से इस समय पर चलेगी ट्रेन
UPT | राज्यरानी एक्सप्रेस 22454 की समय सारणी में बदलाव

Sep 06, 2024 20:16

मेरठ-लखनऊ वंदे भारत एक्सप्रेस का संचालन शुरू हो चुका है। राज्यरानी ट्रेन का संचालन अब नई समय सारिणी से किया जाएगा।

Sep 06, 2024 20:16

Short Highlights
  • मेरठ-लखनऊ वंदे भारत एक्सप्रेस के चलते समय में परिवर्तन
  • मेरठ से लखनऊ जाती है राज्यरानी एक्सप्रेस 22454 
  • नौचंदी एक्सप्रेस में सहारनपुर से मेरठ तक एक से पांच मिनट का अंतर  
Rajyarani Express 22454 : मेरठ से लखनऊ जाने वाली राज्यरानी एक्सप्रेस 22454 की समय सारणी में बदलाव किया गया है। मेरठ-लखनऊ वंदे भारत एक्सप्रेस का संचालन के कारण रेलवे को मेरठ से चलने वाली 22454 मेरठ-लखनऊ राज्यरानी एक्सप्रेस के समय में बदलाव किया है। 

मेरठ-लखनऊ वंदे भारत एक्सप्रेस का संचालन
बता दें मेरठ-लखनऊ वंदे भारत एक्सप्रेस का संचालन शुरू हो चुका है। राज्यरानी ट्रेन का संचालन अब नई समय सारिणी से किया जाएगा। मेरठ से चलने वाली नौचंदी एक्सप्रेस के संचालन में सहारनपुर से मेरठ सिटी तक एक से पांच मिनट अंतर आएगा।

मेरठ से सुबह 6:40 के स्थान पर अब 7:05 पर
मेरठ-लखनऊ राज्यरानी एक्सप्रेस 22454 मेरठ से सुबह 6:40 के स्थान पर अब 7:05 पर रवाना होगी। राज्यरानी ट्रेन अमरोहा पहले की तरह 8:36, मुरादाबाद में 9:25 बजे पहुंचेगी। मुरादाबाद में ट्रेन आठ के स्थान पर 10 मिनट तक रूकेगी। राज्यरानी एक्सप्रेस रामपुर सुबह 10:01 बजे के स्थान पर 10:02 बजे पहुंचेगी। राज्यरानी एक्सप्रेस का बरेली का समय पूर्ववत रहेगा।

राज्यरानी एक्सप्रेस वापसी में 
22453 लखनऊ-मेरठ राज्यरानी एक्सप्रेस शाहजहांपुर शाम 5:05 बजे के स्थान पर 5:03 बजे, बरेली शाम 6:10 के बजाय 5:52 बजे पहुंचेगी। रामपुर 7:04 के स्थान पर 6:48, मुरादाबाद 7:57 के स्थान पर 7:58, अमरोहा रात 8:34 के स्थान पर और मेरठ 9:43 के स्थान पर 9:30 पर पहुंचेगी। 

Also Read

जागृति के तहत नोएडा में लगेगा कैंसर का नि:शुल्क जांच कैंप, ऐसे करें रजिस्ट्रेशन

21 Dec 2024 04:23 PM

गौतमबुद्ध नगर Noida Cancer Awareness : जागृति के तहत नोएडा में लगेगा कैंसर का नि:शुल्क जांच कैंप, ऐसे करें रजिस्ट्रेशन

कैंसर की प्राथमिक जांच और शुरुआती चरण में इसके पता चलने पर इलाज संभव है। रोटरी क्लब नोएडा इस वर्ष अपने "जागृति" अभियान को दूसरी बार फिर से शुरू करने जा रहा है। और पढ़ें