Meerut News : QS रैंकिंग में चौधरी चरण सिंह विश्वविद्यालय मेरठ का उत्तर प्रदेश में पहला, साउथ एशिया में 222वां स्थान

QS रैंकिंग में चौधरी चरण सिंह विश्वविद्यालय मेरठ का उत्तर प्रदेश में पहला, साउथ एशिया में 222वां स्थान
UPT | लखनऊ में राज्यपाल और कुलाधिपति आनंदीबेन पटेल के हाथों मिले सम्मान पत्र को सीसीएसयू की वीसी संगीता शुक्ला को भेंट करते छात्र।

Nov 19, 2024 22:47

पिछले वर्ष भी चौधरी चरण सिंह विश्वविद्यालय ने Qs रैंकिंग में उत्तर प्रदेश में पहला स्थान प्राप्त किया था। इस वर्ष भी उत्तर प्रदेश में पहला स्थान प्राप्त किया है यह विश्वविद्यालय के लिए गौरव की बात है। 

Nov 19, 2024 22:47

Short Highlights
  • प्रदेश की राज्यपाल कुलाधिपति आनंदीबेन पटेल ने किया सीसीएसयू को सम्मानित
  • QS में चौधरी चरण सिंह विश्वविद्यालय मेरठ को एशिया में मिली 750 रैंकिंग 
  • सीसीएसयू के छात्रों ने लखनऊ में राजभवन का किया भ्रमण
Meerut CCSU News : QS रैंकिंग में चौधरी चरण सिंह विश्वविद्यालय मेरठ का उत्तर प्रदेश में पहला स्थान साउथ एशिया में 222 वा स्थान तथा एशिया में 701 से 750 रैंकिंग आने पर उत्तर प्रदेश की राज्यपाल व कुलाधिपति आनंदीबेन पटेल ने चौधरी चरण सिंह विश्वविद्यालय मेरठ को सम्मानित किया है। 16 नवंबर को चौधरी चरण सिंह विश्वविद्यालय के प्रोफेसर मृदुल कुमार गुप्ता प्रोफेसर वीरपाल सिंह तथा प्रोफेसर अनिल मलिक के नेतृत्व में विश्वविद्यालय के विभिन्न विभागों के 10 छात्र-छात्राएं सम्मान प्राप्त करने के लिए राजभवन लखनऊ पहुंचे।

कुलाधिपति आनंदीबेन पटेल के हाथों से सम्मान प्राप्त किया
उत्तर प्रदेश के अन्य विश्वविद्यालय की मौजूदगी में चौधरी चरण सिंह विश्वविद्यालय के छात्र व छात्राओं ने कुलाधिपति आनंदीबेन पटेल के हाथों से सम्मान प्राप्त किया। इस अवसर पर छात्रों ने राजभवन को भी देखा। छात्र-छात्राओं ने राजभवन स्थित गैलरी, औषधि पार्क तथा अन्य स्थानों का भ्रमण किया। सम्मान प्राप्त कर चौधरी चरण सिंह विश्वविद्यालय मेरठ पहुंचे छात्र-छात्राओं ने अपने अनुभव को साझा करते हुए बताया कि वहां पर हम सबको बहुत कुछ सीखने एवं देखने का मौका मिला। राज्यपाल महोदया का सम्बोधन हुआ।

विश्वविद्यालय पर भविष्य संबंधित विभिन्न अनुभवों को साझा किया
जिसमें उन्होंने छात्रों एवं शिक्षा एवं विश्वविद्यालय पर भविष्य संबंधित विभिन्न अनुभवों को साझा किया। विश्वविद्यालय से दो प्रतिनिधियों का चयन हुआ। अपने विश्वविद्यालय को Represented करने के लिए जिसका Topic था विश्वविद्यालय से हमारी अपेक्षा जिसमे छात्रों की तरफ से संदीप मिश्चा एवं छात्राओं की तरफ से मेरिका जयंत ने अप‌ने विश्वविद्यालय को प्रदर्शित करते हुए विश्वविद्यालय की मान प्रतिष्ठा को बढ़ाने का प्रयास किया।

सभी छात्रों को राजभवन का भ्रमण कराया
सभी छात्रों को राजभवन का भ्रमण कराया गया। जिसमे पंचशील museum, नक्षत्र वाटिका, medicinal garden एवं राजभवन की अन्य वस्तुएं एवं पौधों को देखने और जानने का मौका मिला। कुलाधिपति श्रीमती आनंदीबेन पटेल के हाथों से चौधरी चरण सिंह विश्वविद्यालय की ओर से सम्मान प्राप्त किया। चौधरी चरण सिंह विश्वविद्यालय की कुलपति प्रोफेसर संगीता शुक्ला ने बताया कि कुलाधिपति आनंदीबेन पटेल कि यह नई पहल सराहनीय है।

छात्रों को सम्मान देना उनका उत्साह वर्धन करना काबिले तारीफ
छात्रों को सम्मान देना उनका उत्साह वर्धन करना काबिले तारीफ है कुलाधिपति श्रीमती आनंदीबेन पटेल के दिशा निर्देशन में विश्वविद्यालय ने Qs रैंकिंग में उत्तर प्रदेश में पहला स्थान प्राप्त किया है। प्रोफेसर मृदुल कुमार गुप्ता ने बताया कि कुलाधिपति द्वारा यह नई पहल छात्रों के लिए ऊर्जा का काम करेगी।

पिछले वर्ष भी CCS विश्वविद्यालय ने Qs रैंकिंग में उत्तर प्रदेश में पहला स्थान प्राप्त किया
शोध निदेशक प्रोफेसर वीरपाल सिंह ने कहा कि पिछले वर्ष भी चौधरी चरण सिंह विश्वविद्यालय ने Qs रैंकिंग में उत्तर प्रदेश में पहला स्थान प्राप्त किया था। इस वर्ष भी हमने उत्तर प्रदेश में पहला स्थान प्राप्त किया है यह विश्वविद्यालय के लिए गौरव की बात है। इस दौरान भौतिकी विभाग के पवन कुमार, इतिहास विभाग की माला माहेश्वरी, शिक्षा विभाग से प्रियंका जोशी, जन्तु विज्ञान से शालू लाम्बा और मेरिका जयंत, शिक्षा विभाग की कंचन शिशौदिया, भौतिक विज्ञान विभाग से अनुज मावी और वंशिका भारद्वाज के अलावा अन्य लोग उपस्थित रहे। 

Also Read

एडीजी मेरठ जोन ने थाना गंगानगर का किया  निरीक्षण, चौकीदारों को किया सम्मानित

19 Nov 2024 09:39 PM

मेरठ Meerut News : एडीजी मेरठ जोन ने थाना गंगानगर का किया निरीक्षण, चौकीदारों को किया सम्मानित

निरीक्षण के दौरान एडीजी द्वारा थाना पर साईबर हैल्प डैस्क एवं साईबर अपराध से सम्बन्धित रजिस्ट्रर एवं कार्यवाही पर विस्तृत पूछताछ की। और पढ़ें