Meerut PVVNL News : ऊर्जा भवन में हुई शतरंज प्रतियोगिता, बेहतर प्रदर्शन करने वाले पश्चिमांचल डिस्कॉम के खिलाड़ी हुए सम्मानित

ऊर्जा भवन में हुई शतरंज प्रतियोगिता, बेहतर प्रदर्शन करने वाले पश्चिमांचल डिस्कॉम के खिलाड़ी हुए सम्मानित
UPT | पश्चिमांचल डिस्कॉम के खिलाड़ियों को सम्मानित किया गया।

Aug 30, 2024 23:13

इस अवसर पर प्रबन्ध निदेशक ईशा दुहन (IAS) द्वारा आयोजित शतरंज प्रतियोगिता के प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले खिलाड़ियों एवं राष्ट्रीय तथा अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर, बेहतर प्रदर्शन करने वाले पश्चिमांचल डिस्कॉम के खिलाडियों को पुरस्कार देकर सम्मानित किया

Aug 30, 2024 23:13

Short Highlights
  • बेहतर प्रदर्शन करने वाले खिलाड़ियों को किया सम्मानित
  • एमडी ईशा दुहन ने बांटे खिलाड़ियों को पुरस्कार 
  • विद्युत प्रशिक्षण संस्थान निकट ऊर्जा भवन मेरठ में आयोजन
Meerut PVVNL : मेरठ पश्चिमांचल विद्युत वितरण निगम लि० द्वारा शतरंज प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। प्रतियोगिता का आयोजन विद्युत प्रशिक्षण संस्थान निकट ऊर्जा भवन मेरठ में किया गया। इस अवसर पर प्रबन्ध निदेशक ईशा दुहन (IAS) द्वारा आयोजित शतरंज प्रतियोगिता के प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले खिलाड़ियों एवं राष्ट्रीय तथा अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर, बेहतर प्रदर्शन करने वाले पश्चिमांचल डिस्कॉम के खिलाडियों को पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया।

शतरंज प्रतियोगिता में 12 खिलाड़ियों ने भाग लिया
शतरंज प्रतियोगिता में दीपक गुप्ता, उपखण्ड अधिकारी ने प्रथम, राजीव कुमार, सहायक अभियन्ता ने द्वितीय एवं सुमित त्यागी, कार्यकारी सहायक ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। शतरंज प्रतियोगिता में 12 खिलाडियों ने भाग लिया। शतरंज प्रतियोगिता में प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले खिलाडियों को प्रबन्ध निदेशक, निदेशक (कार्मिक एवं प्रबन्धन), एसके तोमर, निदेशक (वाणिज्य) संजय जैन द्वारा खिलाड़ियों को पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया। उन्होंने प्रतियोगिता के अन्य प्रतिभागियों के उत्कृष्ट प्रदर्शन की सराहना की।

पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया
अलका तोमर(अर्जुन अवार्डी), स्पोर्टस आफीसर को एशियन गेम महिला टीम का नेतृत्व करने के लिए एवं फातिमा खातून को एशियन पैरा गेम्स में भाग लेने के लिए प्रबन्ध निदेशक द्वारा पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया। बिजेन्द्र सिंह, जतन सिंह, मोंगे राम, धीरज शर्मा, विकास चौधरी, राजेश चौधरी, जितेश ग्रोवर, अमित राठी, योगेश कुमार एवं देवेन्द्र कुमार को अखिल भारतीय विद्युत परषिद(राष्ट्रीय स्तरीय)प्रतियोगिता में प्रतिभाग करने पर पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया।

सदस्य को बधाई दी एवं उनके उज्जवल भविष्य की कामना की
समापन के अवसर पर प्रबन्ध निदेशक द्वारा सुरेन्द्र पाल सिंह चौहान पूर्व रणजी ट्रॉफी प्लेयर, जिला किकेट संघ के वर्तमान में सचिव मेरठ एवं उत्तर प्रदेश मेरठ क्रिकेट एसोशियन में जूनियर सलेक्शन कमेटी के सदस्य को बधाई दी एवं उनके उज्जवल भविष्य की कामना की।

खिलाड़ियों ने उत्कृष्ट प्रदर्शन कर डिस्कॉम का नाम किया गौरवान्वित
इस अवसर पर 15 अगस्त को आयोजित हुई रस्साकसी प्रतियोगिता के खिलाडी सरिता चौहान, पूजा, शिवानी, रोशन लाल, अधिशासी अभियन्ता, मोहित शर्मा, सहायक अभियन्ता, शिव कुमार यादव आदि को प्रबन्ध निदेशक द्वारा पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया। समापन के अवसर पर प्रबन्ध निदेशक ने कहा कि सभी अधिकारी एवं कर्मचारी खेलों के प्रति जागरूक रहें। जिससे खिलाड़ी उत्कृष्ट प्रदर्शन कर, डिस्कॉम का नाम गौरवान्वित करने के साथ-साथ अपने शरीर को स्वस्थ रख सकें। कार्यकम का संचालन दिलमणि थपलियाल द्वारा किया गया। 

Also Read

थाने के हिस्ट्रीशीटरों पर रखी जाए नजर, अवैध शराब-सट्टे पर लगाए लगाम

22 Nov 2024 12:19 PM

मेरठ एडीजी मेरठ ने ली कानून-व्यवस्था की बैठक : थाने के हिस्ट्रीशीटरों पर रखी जाए नजर, अवैध शराब-सट्टे पर लगाए लगाम

एडीजी द्वारा समस्त क्षेत्राधिकारी/थाना प्रभारियों को डायल-112 के अन्तर्गत जनपद में संचालित पीआरवी वाहनों के रूट की समीक्षा कर नियमित पेट्रोलिंग की व्यवस्था को और अधिक सुदृढ़ करने हेतु निर्देशित किया और पढ़ें