Meerut News : दिवाली बाद अब भैयादूज पर घर जाने के लिए रोडवेज बसों में मारामारी

दिवाली बाद अब भैयादूज पर घर जाने के लिए रोडवेज बसों में मारामारी
UPT | बसों के फेरे बढ़ा दिए गए हैं

Nov 02, 2024 10:46

भारी भीड़ जुटी तो सभी व्यवस्थाएं धड़ाम हो गईं। लोगों ने लखनऊ और आगरा जाने के लिए पहले से टिकट बुक कराई थी। लेकिन यात्रियों की भीड़ के कारण बस में खड़े होकर लोगों को जाना पड़ा।

Nov 02, 2024 10:46

Short Highlights
  • रोडवेज ने बढ़ाए बसों के फेरे
  • आज और कल रहेगी बसों में भारी भीड़
  • भैंसाली और सोहराबगेट पर अतिरिक्त व्यवस्था 
Meerut News : दिवाली के बाद अब रोडवेज बसों में भैया दूज पर भाइयों को टीका करने के लिए घर जाने वाली बहनों की भीड़ बढ़ रही है। इसके अलावा दिवाली की छुटटी के बाद यात्रियों की वापसी की भीड़ बढ़ रही है। भैया दूज पर बहनें अपने घर जाने के लिए बस व ट्रेन का सहारा ले रहे हैं। ऐसे में रोडवेज बस अड्डा पर भीड़ सुबह से बढ़ रही है। परिवहन निगम की ओर से डिपो से बसों के फेरे बढ़ा दिए गए हैं।

रोडवेज बसों में यात्रियों की भारी भीड़
बृहस्पतिवार को दीपावली के चलते रोडवेज बसों में यात्रियों की भारी भीड़ रही। जिसके चलते रोडवेज बस की व्यवस्था धड़ाम हो गई। दीपावली पर्व के बाद अब लोग भैया दूज मनाने के लिए अपने घर या रिश्तेदारों के यहां जा रहे हैं। कुछ लोगों ने शुक्रवार को दीपावली मनाई। इसके चलते बसों में सीट के लिए मारामारी रही। सबसे अधिक परेशानी बसों का डिपो पर देरी से पहुंचने में हुई। त्योहार के चलते सड़कों पर जाम के कारण बस देरी से रोडवेज डिपो पर पहुंची। ऐसे में यात्रियों को रोडवेज बस के लिए लंबा इंतजार करना पड़ा और बस में बैठने की होड़ लगी रही।

सभी प्रमुख रूटों पर बसों के फेरे बढ़ाए
मेरठ से भैसाली रोडवेज बस स्टैंड और सोहराब गेट बस स्टैंड पर दिवाली के मददेनजर बसों की व्यवस्था की गई थी। सभी प्रमुख रूटों पर बसों के फेरे बढ़ाए गए थे। लेकिन इसके बाद भी जब यात्रियों की भारी भीड़ जुटी तो सभी व्यवस्थाएं धड़ाम हो गईं। लोगों ने लखनऊ और आगरा जाने के लिए पहले से टिकट बुक कराई थी। लेकिन यात्रियों की भीड़ के कारण बस में खड़े होकर लोगों को जाना पड़ा। बड़ी मुश्किल से बस में जगह मिल सकी। प्रभारी आरएम संदीप कुमार नायर ने बताया कि भैया दूज के लिए सभी रूटों पर बसों के अतिरिक्त फेरों की व्यवस्था की गई है। यात्रियों की संख्या के आधार पर बसों के फेरे उसी रूट पर बढ़ा दिए जाएंगे।

Also Read

गाजियाबाद में प्रदूषण रोकने को दिलशाद गार्डन से छपरौला तक ई-बस सेवा

22 Nov 2024 03:10 PM

गाजियाबाद Ghaziabad news : गाजियाबाद में प्रदूषण रोकने को दिलशाद गार्डन से छपरौला तक ई-बस सेवा

ई-बस का सफर आसान बनाने के लिए शासन की ओर से वन यूपी वन कार्ड जारी किया गया है। कार्ड से यात्रा करने पर यात्री को टिकट की राशि में 10 फीसदी की छूट मिलती है और पढ़ें