इस दौरान पर्यावरण एवं स्वच्छता क्लब निदेशक पीयूष गोयल ने जिला अधिकारी मेरठ दीपक मीणा को मेरठ महोत्सव के सफल आयोजन के लिए शुभकामनाएं दी।
Meerut News : मेरठ महोत्सव पर डीएम को शुभकामनाएं, दिव्यांग सशक्तिकरण की मांग
Jan 10, 2025 16:08
Jan 10, 2025 16:08
- जिलाधिकारी मेरठ को सौंपा मांगपत्र
- पर्यावरण एवं स्वच्छता क्लब ने की मांग
- मेरठ महोत्सव के सफल आयोजन के लिए दी बधाई
मेरठ शहर को प्रदेश स्तर पर पहचान दिला रहे हैं
ऐसे आयोजन मेरठ शहर को प्रदेश स्तर पर पहचान दिला रहे हैं। इस मौके पर उन्होंने एक मांग पत्र जिलाधिकारी दीपक मीणा को सौंपा। जिसमें संस्था द्वारा मांग की गई कि मेरठ में दिव्यांगजनो के सशक्तिकरण हेतु एक "आधुनिक पुनर्वास केंद्र" की स्थापना की जाए। इसके अलावा मेरठ के सभी पर्यटन स्थलों को "सुगम्य भारत अभियान" के तहत दिव्यांग जनों के लिए सुगम्य बनाया जाए।
यह भी पढ़ें : Baghpat news : महिला शौचालय में ताला, आसपास उपलों का ढेर देख डीएम को आया गुस्सा; डीपीआरओ समेत चार का वेतन रोका
सरकारी योजनाओं से वंचित रह गए
सभी दिव्यांगजनों को जो सरकारी योजनाओं से वंचित रह गए हैं, उन्हें सभी योजनाओं सरकारी योजनाओं का लाभ दिया जाये। सामान्य दिव्यांगजनों की पेंशन जो वर्तमान में 1000 रुपये है उसको 3000 रुपये किया जाए और राज्य स्तरीय पुरस्कार प्राप्त दिव्यांगजनों को 10,000 रुपये प्रति माह पेंशन दी जाए। इस अवसर पर अमित गुप्ता, संजीव गुप्ता, शांति स्वरूप गुप्ता और संयम सिंघल मौजूद रहे।पर्यावरण एवं स्वच्छता क्लब मेरठ के निदेशक आयुष गोयल, पीयूष गोयल ने जिलाधिकारी का आभार जताया और उनको स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया।
Also Read
23 Jan 2025 09:07 PM
कुलपति ने कहा कि आज, हमें नेताजी के विचारों और आदर्शों को अपनाने की आवश्यकता है। हमें यह सुनिश्चित करना होगा कि हम एकजुट होकर अपने देश की उन्नति और विकास में योगदान दें। और पढ़ें