श्रीकृष्ण जन्माष्टमी मेरठ : इस्कान मंदिर में रॉक बैंड की धुन पर खूब थिरके श्रद्धालुगण

इस्कान मंदिर में रॉक बैंड की धुन पर खूब थिरके श्रद्धालुगण
UPT | मेरठ शास्त्रीनगर इस्कान मंदिर में जन्माष्टमी पर सजा बंगला।

Aug 26, 2024 22:45

सुंदर फूल बंगलें की शोभा देखते ही बनती थी, श्रद्धालुओं के द्वारा आरती व अभिषेक के बाद , सभी को  प्रसाद भोज वितरित किया

Aug 26, 2024 22:45

Short Highlights
  • इस्कान मंदिर में सजाया मनमोहक फूल बंगला
  • देर रात तक चला इस्कान मंदिर में कार्यक्रम
  • इस्कॉन गर्ल्स फोरम के बच्चों ने दी मनमोहक प्रस्तुत 
Meerut News : इस्कॉन (अंतराष्ट्रीय कृष्ण भावनामृत संघ) शास्त्री नगर मेरठ द्वारा दो दिवसीय श्री कृष्ण जन्माष्टमी महोत्सव का शुभारंभ गढ़ रोड स्थित राधा गोविंद हॉस्पिटल स्टेडियम गढ़ रोड पर किया गया। तुलसी पूजा व भगवान की संध्या आरती के साथ, विशिष्ठ अतिथियों के द्वारा दीप प्रज्ज्वलन कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया। जिसमें छोटे बच्चों द्वारा मनमोहक सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए। मुख्य अतिथि सांसद अरुण गोविल व उनकी धर्मपत्नी श्रीलेखा, महापौर हरिकांत अहलूवालिया, ऊर्जा मंत्री सोमेंद्र तोमर ने भगवान का अभिषेक किया तथा भगवान की महाआरती की। 

इस्कॉन के वरिष्ठ प्रचारक अक्रूर प्रभुजी के द्वारा सुंदर कृष्ण कथा
इस्कॉन जोनल सुपरवाइजर सुंदर गोपाल प्रभुजी के द्वारा सुंदर कीर्तन व इस्कॉन के वरिष्ठ प्रचारक अक्रूर प्रभुजी के द्वारा सुंदर कृष्ण कथा की गई। इस्कॉन गर्ल्स फोरम के बच्चों द्वारा मनमोहक नाटिका प्रस्तुत की गई। इसके बाद सभी श्रद्धालुओं ने रॉक बैंड पर श्रीकृष्ण के भजनों पर खूब नृत्य किया ।

आज 26 अगस्त को भी भव्य आयोजन
भगवान् के सुंदर फूल बंगलें की शोभा देखते ही बनती थी, श्रद्धालुओं के द्वारा आरती व अभिषेक के बाद , सभी को  प्रसाद भोज वितरित किया गया। नवीन गौर प्रभु ने बताया कि आज 26 अगस्त को भी भव्य आयोजन किया जाएगा व सभी नगर वासियों को दर्शन के लिए आने का निवेदन किया। कार्यक्रम के दौरान नवीन गौर प्रभु, शशि प्रिय प्रभु, महाबहु अर्जुन प्रभु, चारु गोविंद प्रभु, स्व्यसाची प्रभु, अशोक कृष्ण प्रभु मुख्य संयोजक प्रभात गुप्ता , विपुल सिंघल व अंकेश अग्रवाल नितिन शर्मा, नितिन गर्ग, अंकुर अग्रवाल, ऋषभ जैन आदि उपस्थित रहे। 

Also Read

सरधना पुलिस ने गाय के खुर के साथ दो बाल अपचारी सहित तीन गोकश किए गिरफ्तार

19 Sep 2024 08:42 PM

मेरठ Meerut News : सरधना पुलिस ने गाय के खुर के साथ दो बाल अपचारी सहित तीन गोकश किए गिरफ्तार

रूहासा गाँव के नवाब के गाँव में उसका आना जाना है। जिसको सभी लोग अच्छी तरह से जानते है। उसने गाँव के रामस्वरूप की गाय खोलने के लिए मुझसे कहा था और मुझे कुछ पैसों को लालच दिया... और पढ़ें