मुंह से खाने वाली नई दवाई सीमागलुटाइड न सिर्फ शुगर कंट्रोल करती है बल्कि ये लीवर में जमने वाली चर्बी को कम करती है तथा दिल के दौरे का रिस्क...
Health News : शुगर कंट्रोल के लिए इन नई दवा के फायदे जान हो जाएंगे हैरान, लीवर और दिल के लिए भी कारगर
Apr 08, 2024 19:05
Apr 08, 2024 19:05
- लाला लाजपत राय स्मारक मेडिकल कॉलेज में डायबिटीज़ सीएमई
- गर्भवती महिला और बच्चे के लिए इंसुलिन सबसे सुरक्षित दवाई
- जूनियर डॉक्टरों के लिए क्विज प्रतियोगिता का किया आयोजन
लीवर में जमने वाली चर्बी को कम करती है
उन्होंने बताया कि मुंह से खाने वाली नई दवाई सीमागलुटाइड न सिर्फ शुगर कंट्रोल करती है बल्कि ये लीवर में जमने वाली चर्बी को कम करती है तथा दिल के दौरे का रिस्क कम करती है। मेडिकल कॉलेज के इंडोक्राइनोलोजी विभाग के सहायक आचार्य डॉक्टर शुभेंदु ने विभिन्न प्रकार की इंसुलिन के बारे में जानकारी दी। उन्होंने बताया कि अगर किसी गर्भवती महिला को शुगर की बीमारी हो जाए तो उसमें महिला एवं बच्चे के लिए सबसे सुरक्षित दवाई इंसुलिन होती है।
कार्यक्रम के सफल आयोजन पर मेडिसिन विभाग को बधाई
सीएमई में जूनियर रेजिडेंट डाक्टर्स के लिए क्विज का आयोजन किया गया। जिसमें प्रथम पुरस्कार डॉ. शशांक, डॉ. सिद्धार्थ और डॉ. शिवांग ने प्राप्त किया। सरदार वल्लभ भाई पटेल चिकित्सालय के प्रमुख अधीक्षक डॉ. धीरज राज ने क्विज में जीतने वाले जूनियर डॉक्टर्स को पुरस्कार बांटे। कार्यक्रम में डॉ. योगिता सिंह, डॉ. संध्या गौतम, डॉ. श्वेता शर्मा, डॉ. रचना, डॉ. पंकज, डॉ. राहुल सिंह तथा मेडिसिन विभाग, इंडोक्राइनोलोजी विभाग एंव बाल रोग विभाग के सीनियर व जूनियर डॉक्टर उपस्थित रहे। प्राचार्य ने कार्यक्रम के सफल आयोजन पर मेडिसिन विभाग को बधाई दी।
Also Read
23 Nov 2024 05:24 PM
नोएडा में सेक्टर-9 स्थित जेजे कॉलोनी में एक सनसनीखेज घटना सामने आई है। बताया जा रहा है कि बाप-बेटे के परेशान करने पर एक युवक ने आत्महत्या कर ली। युवक के शव को पंखे से लटकता देख परिजनों की चीख निकल गई। और पढ़ें