राजस्व परिषद आयुक्त एवं सचिव एसवीएस रंगाराव ने इस संबंध में सभी जिलाधिकारियों को दिशा-निर्देस भेजे हैं। जिसमें कहा गया है कि उत्तर प्रदेश अधिकारों का अभिलेख नियमावली-2021 में कंप्यूटरीकृत …
Meerut News : अब यूपी में यूपीआई और क्यूआर कोड स्कैन से भुगतान कर पाएंगे डिजिटल खतौनी
Feb 27, 2024 13:56
Feb 27, 2024 13:56
- राजस्व परिषद ने नगद पैसा जमा करने की परेशानियों से किया मुक्त
- खतौनी के लिए अब नगद पैसा जमा को लाइन में लगने की जरूरत नहीं
- राजस्व परिषद स्तर पर डिजिटल भुगतान सेवा को प्रोत्साहित करने का फैसला
भ्रष्ट्राचार और घूसखोरी पर लगाम
इसका मकसद भ्रष्ट्राचार और घूसखोरी पर लगाम लगाने के साथ ही लोगों को सुविधा के तहत जल्द से जल्द खतौनी उपलब्ध कराना है। राजस्व परिषद ने कम्प्यूटरीकृत खतौनी प्राप्त करने की व्यवस्था की है। आने वाले दिनों में तहसीलों से अन्य जमीनी संबंधी कागजात आनलाइन दिए जाने की योजना पर काम चल रहा है। मौजूदा समय में कंप्यूटरीकृत खतौनी प्राप्त करने के लिए लोगों को नगद पैसा जमा करना होता था। लेकिन लोगों को परेशानी भी होती है। कहीं लाइन में लगना होता है तो कहीं लोगों के पास खुले पैसे का आभाव रहता है। जिस कारण खतौनी पाने के लिए इधर-उधर भटकना पड़ता हे।
जिलाधिकारियों को दिशा-निर्दश भेजे
राजस्व परिषद आयुक्त एवं सचिव एसवीएस रंगाराव ने इस संबंध में सभी जिलाधिकारियों को दिशा-निर्दश भेजे हैं। जिसमें कहा गया है कि उत्तर प्रदेश अधिकारों का अभिलेख नियमावली-2021 में कंप्यूटरीकृत खतौनी देने की व्यवस्था की गई है। इसके लिए आवेदक द्वारा तहसील कंप्यूटर केंद्रा पर शुल्क जमा कर खतौनी की डिजिटल रूप से हस्ताक्षरित कापी प्राप्त कर सकता है। अभी इसके लिए डिजिटल भुगतान की व्यवस्था नहीं थी।
डिजिटल भुगतान सेवा को प्रोत्साहित करने का फैसला
राजस्व परिषद स्तर पर अब डिजिटल भुगतान सेवा को प्रोत्साहित करने का फैसला लिया गया है। इसके तहत प्रदेश के सभी तहसील काउंटरों पर जरूरतमंद व्यक्ति तय फीस को नगद के साथ ही क्यूआर कोड या यूपीआई से डिजिटल पेमेंट कर सकता है। इसके अलावा स्टेटिक स्टैंडी और पीओएस मशीन खतौनी प्रभार शुल्क के लिए एसबीआई में खोले गए सुरभि बचत खाते पर भी शुल्क जमा किया जा सकता है। इसकी जानकारी लोगों को दी जाएगी जिससे कि वे डिजिटल भुगतान की सुविधा का लाभ ले सकें।
Also Read
11 Jan 2025 09:31 PM
उन्होंने मेरठ पुलिस को चेतावनी देते हुए कहा, इसको मेरी चेतावनी मानकर चुनौती स्वीकार करें, जल्द लूट की घटना को खोले। भाजपा नेता विनीत शारदा ने कहा यह मोदी एवं योगी की सरकार है। इस सरकार में अपराधी बेलगाम हो रहे हैं। और पढ़ें