महाकुंभ 2025 को सुरक्षित बनाने के लिए सुरक्षा एजेंसियां हर स्तर पर सतर्क हैं। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के निर्देश पर सुरक्षा के अभूतपूर्व इंतजाम किए गए हैं।
महाकुंभ में सुरक्षा का पुख्ता इंतजाम : जल, थल और नभ से सुरक्षा एजेंसियां सतर्क, मॉक ड्रिल का प्रदर्शन
Jan 11, 2025 22:09
Jan 11, 2025 22:09
जल, थल और नभ से सुरक्षा एजेंसियां सतर्क
इस संयुक्त मॉक ड्रिल में एनएसजी कमांडो ने दो दिशाओं से ऑपरेशन चलाकर आतंकियों को घेरा और बंधकों को सुरक्षित बाहर निकाला। एनडीआरएफ की टीमों ने जल और सड़क मार्ग से पहुंचकर राहत कार्यों को अंजाम दिया। ड्रिल के दौरान सीबीआरएन खतरे को निष्क्रिय करने और जनता को सुरक्षित स्थानों पर ले जाने की प्रक्रिया को भी परखा गया।
एनएसजी और एनडीआरएफ की अहम भूमिका
एनएसजी की पांच टुकड़ियां महाकुंभ में तैनात रहेंगी, जो डर्टी बम, फिदायीन हमले और अन्य जटिल खतरों से निपटने में सक्षम हैं। कमांडो के पास MP5, AK-47, कार्नर शॉट गन और ग्लोक 17 जैसे आधुनिक हथियार हैं। एनडीआरएफ ने आपात स्थितियों में तेजी से प्रतिक्रिया देने और केमिकल हमले के प्रभाव को कम करने की अपनी दक्षता साबित की।
हवाई निगरानी के लिए वायुसेना तैनात
महाकुंभ में भारतीय वायुसेना का MI-7 हेलिकॉप्टर निगरानी और बचाव कार्यों के लिए तैनात किया गया है, जो आपात स्थिति में तुरंत सक्रिय होगा। इस व्यापक तैयारी से महाकुंभ 2025 सुरक्षित, सुव्यवस्थित और श्रद्धालुओं के लिए एक सुरक्षित धार्मिक अनुभव सुनिश्चित करने के लिए प्रतिबद्ध है।