उन्होंने मेरठ पुलिस को चेतावनी देते हुए कहा, इसको मेरी चेतावनी मानकर चुनौती स्वीकार करें, जल्द लूट की घटना को खोले। भाजपा नेता विनीत शारदा ने कहा यह मोदी एवं योगी की सरकार है। इस सरकार में अपराधी बेलगाम हो रहे हैं।
Meerut News : भाजपा नेता ने मेरठ पुलिस को बताया निरंकुश, एडीजी से लेकर सीओ तक को फोन कर दे डाली ये चेतावनी
Jan 11, 2025 21:31
Jan 11, 2025 21:31
- मेरठ में दिनदहाड़े हुई लूट की घटना पर बिफरे भाजपा नेता
- एक ही परिवार के पांच लोगों की हत्याओं पर साधी चुप्पी
- लूट की घटना खोलने के लिए एडीजी से लेकर सीओ तक कर डाला फोन
मेरठ पुलिस की कार्यशैली पर सवाल उठा दिया
भाजपा व्यापार प्रकोष्ठ के प्रदेश संयोजक विनीत अग्रवाल शारदा आज शास्त्रीनगर रविंद्र अग्रवाल के यहां कल दिनदहाड़े हुई लूट की घटना की खबर सुनकर उनके निवास पर पहुंचे। पीड़ित परिवार रविंद्र अग्रवाल उनकी पत्नी वंदना अग्रवाल एवं उनकी पुत्री अनन्या अग्रवाल से भाजपा नेता ने बात की। इसके बाद भाजपा नेता ने मेरठ जोन एडीजी, मेरठ पुलिस कप्तान, एसपी सिटी एवं सीओ सिविललाइन को बारी-बारी से फोन पर बात कर मेरठ पुलिस की कार्यशैली पर सवाल उठा दिया।
यह भी पढ़ें : अयोध्या पहुंचे सीएम योगी का बयान : बोले- राष्ट्र कमजोर और विभाजित हुआ तो धर्मस्थलों से लेकर बहु बेटियों तक को पड़ेगा भुगतना
मेरठ की पुलिस निरंकुश हो गई
इस दौरान पुलिस अधिकारियों से बात करते हुए वो ये भी भूल गए कि इस समय प्रदेश में भाजपा की सरकार है। भाजपा नेता विनीत अग्रवाल शारदा ने चारों पुलिस अधिकारियों से कहा दिनदहाड़े इतनी बड़ी लूट की घटना, यह साबित करती है कि मेरठ की पुलिस निरंकुश हो गई है, अपराधी दिनदहाड़े लूटपाट कर रहे हैं, क्या अपराधियों को अब मेरठ पुलिस का कोई डर नहीं रह गया है।
लूट के आरोपी मुझे 48 घंट के भीतर गिरफ्तार चाहिए
भाजपा नेता ने पुलिस अधिकारियों से कहा कि उनको लूट के आरोपी 48 घंटे में गिरफ्तार चाहिए। उन्होंने पुलिस को चेतावनी देते हुए कहा कि घटना 48 घंटे के अंदर खुल जानी चाहिए, अपराधी मयमाल के पकड़े जाने चाहिए। बता दें मेरठ में एक ही परिवार के पांच लोगों की हत्या कर दी गई। जिसको लेकर थाना लिसाड़ी गेट क्षेत्र में माहौल गरम हैं। वहीं दूसरी ओर मेडिकल क्षेत्र में शिक्षक दंपती के यहां दिनदहाड़ेे लूट हो गई। लूट की घटना को लेकर भाजपा नेता इतने उत्तेजित हुए कि उन्होंने मेरठ पुलिस को चेतावनी देते हुए कहा, इसको मेरी चेतावनी मानकर चुनौती स्वीकार करें, जल्द लूट की घटना को खोले। भाजपा नेता विनीत शारदा ने कहा यह मोदी एवं योगी की सरकार है। इस सरकार में अपराधी बेलगाम हो रहे हैं।