Meerut News : डेंगू पर वार करने को चलाया जाएगा संचारी रोग दस्तक अभियान

डेंगू पर वार करने को चलाया जाएगा संचारी रोग दस्तक अभियान
UPT | मेरठ डीएम दीपक मीणा की अध्यक्षता में संचारी रोग अभियान की बैठक।

Sep 24, 2024 22:50

घर व कार्यस्थल के आस-पास पानी जमा न होने दें, पूरी बांह वाली कमीज व पेन्ट पहने, दरवाजे व खिडकियों पर जाली लगवाना आदि उपाय

Sep 24, 2024 22:50

Short Highlights
  • जिलाधिकारी ने दस्तक अभियान के संबंध में की बैठक
  • 1 से 31 अक्टूबर तक चलाया जाएगा अभियान
  • डेंगू जैसी बीमारी पर पहले से नियंत्रण करने की तैयारी 
Meerut News : इस बार डेंगू पर नियंत्रण करने की तैयारी में स्वास्थ्य विभाग और मेरठ जिला प्रशासन मिलकर अभियान की शुरूआत कर रहे हैं। जिले में इस कड़ी में संचारी रोग से बचाव के लिए एक महीने तक अभियान चलाया जाएगा। विकास भवन सभागार में जिलाधिकारी दीपक मीणा की अध्यक्षता में संचारी रोग अभियान/दस्तक अभियान के संबंध में बैठक आहूत की गई। बैठक में जिलाधिकारी ने बताया कि अभियान अंतर्गत आमजन को संचारी रोग से बचाव, स्वच्छता के प्रति जागरूक किया जायेगा। उन्होंने स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी को निर्देशित करते हुये कहा कि जनपद व ब्लॉक स्तर पर की जाने वाली गतिविधियों के संदर्भ में माइक्रोप्लॉन बनाकर प्रस्तुत करें। उन्होंने बताया कि 01 अक्टूबर से 31 अक्टूबर तक संचारी रोग नियंत्रण अभियान चलाया जायेगा।  

शहर व ग्रामीण क्षेत्रों में नियमित साफ-सफाई की समुचित व्यवस्था
जिलाधिकारी ने कहा कि शहर व ग्रामीण क्षेत्रों में नियमित साफ-सफाई की समुचित व्यवस्था की जाये। जलभराव की स्थिति उत्पन्न न हो तथा फॉगिंग कराना सुनिश्चित किया जाये। उन्होंने कहा कि रोगों से बचाव का बेहतर उपाय रोगों के प्रति सावधान रहना व बचाव के उपाय करना है। अभियान के अंतर्गत आमजन को रोगों के लक्षणों के प्रति सतर्क करते हुये बचाव के उपाय बताये जायें। 

संचारी रोग में छोटी माता, चेचक, हैजा
सीएमओ डा0 अशोक कटारिया ने बताया कि आशा व आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों द्वारा घर-घर सर्वे अभियान में कार्य किया जायेगा। संचारी रोग में छोटी माता, चेचक, हैजा, डेंगू मलेरिया, ज्वर, सूजाक, हेपेटाइटिस ए, हेपेटाइटिस बी, हेपेटाइटिस सी आदि आते है। उन्होने बताया कि संक्रामक रोगो से बचाव के विभिन्न उपायो में अपने आस-पास नालियों में जलभराव न होने दें, खाने से पहले अपने हाथ धोये, जंगली झाडियों को नियमित साफ करें।

दरवाजे व खिडकियों पर जाली लगवाना
गडडों में पानी इकट्ठा न होने दें, पानी की टंकी को पूरी तरह ढक कर रखे, मच्छरदानी का प्रयोग करें, मच्छररोधी उपाय अपनाये, घर व कार्यस्थल के आस-पास पानी जमा न होने दें, पूरी बांह वाली कमीज व पेन्ट पहने, दरवाजे व खिडकियों पर जाली लगवाना आदि उपाय है।  इस अवसर पर सीडीओ नूपुर गोयल, ज्वाइंर्ट मजिस्ट्रेट नारायणी भाटिया, जिला विकास अधिकारी अम्बरीष कुमार, पीडीडीआरडीए सुनील कुमार सिंह, डीपीआरओ रेनू श्रीवास्तव, जिला विद्यालय निरीक्षक राजेश कुमार, बीएसए आशा चौधरी सहित समस्त एमओआईसी उपस्थित रहे।

Also Read

हाईवे-09 पर आपस में टकराए दर्जनों वाहन, दो घायल

10 Jan 2025 01:10 PM

गाजियाबाद कोहरे का कोहराम : हाईवे-09 पर आपस में टकराए दर्जनों वाहन, दो घायल

सूचना पर पहुंची पुलिस ने क्षतिग्रस्त वाहनों को सड़क से हटाने का काम शुरू किया है। दुर्घटना के कारण हाईवे पर दो घंटे तक जाम लगा रहा। और पढ़ें