मंगलवार को ड्रग्स विभाग की टीम ने खैरनगर स्थित लक्ष्मी फार्मा मेडिकल स्टोर पर छापेमारी कर उसकी सील खोली। इस दौरान ड्रग्स विभाग की टीम ने दुकान में मौजूद दवाओं की जांच की।
Meerut News : मेरठ के खैरनगर में ड्रग्स विभाग की छापेमारी, सरधना में पकड़ी गई थी एक्सपायर दवाएं
Nov 13, 2024 00:03
Nov 13, 2024 00:03
- खैरनगर स्थित मेडिकल स्टोर की सील खोलकर की जांच
- मेरठ के सरधना में पकड़ी गई थी एक्सपायर डेट की दवाएं
- फरार अरोपियों की तलाश कर रही पुलिस और ड्रग्स विभाग
5 नवंबर को 20 लाख रुपये कीमत की एक्सपयार दवाएं बरामद की थीं
सरधना में औषधि विभाग की टीम ने 5 नवंबर को 20 लाख रुपये कीमत की एक्सपयार दवाएं बरामद की थीं। इन दवाओं पर तारीख बदलकर बेचा जा रहा था। इस मामले में मेरठ खैरनगर में स्थित लक्ष्मी फार्मा मेडिकल स्टोर का नाम सामने आया था। जिसके बाद औषधि विभाग की टीम ने शनिवार को खैरनगर में लक्ष्मी फार्मा मेडिकल स्टोर पर सील लगा दी थी।
इस मामले में नामजद आरोपी फरार
आज मंगलवार को औषधि विभाग की टीम जांच के लिए खैरनगर पहुंची और लक्ष्मी फार्मा मेडिकल स्टोर की सील खोलकर वहां रखी दवाइयों की जांच की। टीम ने दवाइयों की जांच के दौरान ये देखा कि सरधना में मिली एक्सपायर दवाओं का मेडिकल स्टोर से कोई कनेक्शन तो नहीं है। वहीं इस मामले में नामजद आरोपी फरार हैं। पुलिस आरोपियों को पकड़ नहीं कर सकी है। पुलिस का कहना है कि आरोपियों की तलाश जारी है। जल्द ही आरोपियों की गिरफ्तारी की जाएगी। आरोपियों की गिरफ्तारी के बाद ही मामले का पता चलेगा।
Also Read
14 Nov 2024 09:23 AM
सरकारी पिस्टल को छीनकर धक्का मारकर जंगल की तरफ भागा तथा पुलिस टीम द्वारा पीछा करने पर अभियुक्त आमिर ने पुलिस पार्टी पर छीने गये सरकारी पिस्टल से जान से मारने की नीयत से फायरिंग कर दी। और पढ़ें