ग्रेटर नोएडा वेस्ट की महागुन मायवुड्स सोसाइटी में आग लगी : मौके पर लगी भीड़, हादसे में कोई हताहत नहीं

मौके पर लगी भीड़, हादसे में कोई हताहत नहीं
UPT | ग्रेटर नोएडा वेस्ट की महागुन मायवुड्स सोसाइटी में आग लगी

Nov 01, 2024 00:22

इस हादसे में कोई हताहत नहीं हुआ है। आग लगने के बाद सोसाइटी के लोग टावर के नीचे इकट्ठा हो गए और एहतियातन पड़ोस के फ्लैट्स को खाली करा लिया गया। दिवाली की रात नोएडा और ग्रेटर नोएडा में इस तरह के कई हादसे हुए हैं। अब तक तीन हाउसिंग सोसाइटी में आग लगने की सूचनाएं आ चुकी हैं।

Nov 01, 2024 00:22

Greater Noida West : ग्रेटर नोएडा वेस्ट की महागुन मायवुड्स सोसाइटी के एक टावर के 23वें फ्लोर पर दिवाली की रात आग लग गई, जिससे स्थानीय लोग घबराहट में आग पर काबू पाने में जुट गए। घटना की सूचना मिलने पर पुलिस और फायर ब्रिगेड तुरंत मौके पर पहुंची और राहत कार्य शुरू किया।

प्राप्त जानकारी के अनुसार, इस हादसे में कोई हताहत नहीं हुआ है। आग लगने के बाद सोसाइटी के लोग टावर के नीचे इकट्ठा हो गए और एहतियातन पड़ोस के फ्लैट्स को खाली करा लिया गया। दिवाली की रात नोएडा और ग्रेटर नोएडा में इस तरह के कई हादसे हुए हैं। अब तक तीन हाउसिंग सोसाइटी में आग लगने की सूचनाएं आ चुकी हैं।
नोएडा के सेक्टर 120 स्थित आम्रपाली जोडिएक हाउसिंग सोसाइटी के डी टावर के एक फ्लैट में भी आग लगी, जबकि इससे पहले ग्रेटर नोएडा वेस्ट की सुपरटेक ईकोविलेज वन सोसाइटी के जे टावर के एक फ्लैट में भी आग लगने की खबर आई थी। इन तीनों घटनाओं के वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं, जिससे क्षेत्र में सनसनी फैल गई है। इस हादसे ने सुरक्षा व्यवस्था को लेकर लोगों के मन में चिंता पैदा कर दी है। 

Also Read