Meerut News : प्रेमिका को ब्लैकमेल कर रहा था दोस्त, हथौड़े से वार कर ले ली जान

प्रेमिका को ब्लैकमेल कर रहा था दोस्त, हथौड़े से वार कर ले ली जान
UPT | पुलिस ने घटनास्थल की जांच की।

Dec 30, 2024 01:51

दोस्त अभिनव (17) को प्रेमिका को ब्लैकमेल करने के चक्कर में हथौड़े से पीट-पीटकर मौत के घाट उतार दिया। आरोपी दोस्त ने अपने दोस्त की हत्या गढ़ रोड स्थित सीएनजी पंप के पास की।

Dec 30, 2024 01:51

Short Highlights
  • चेहरे व सिर पर किए अनगिनत वार
  • पुलिस ने आरोपी दोस्त को किया गिरफ्तार
  • कंकरखेड़ा थाना क्षेत्र के रोहटा रोड का मामला
Meerut News : मेरठ में एक युवक अपने दोस्त की प्रेमिका को ब्लैकमेल कर रहा था। ये दोस्त से बर्दाश्त नहीं हुआ तो उसने हथौड़े से अनगिनत वार करते युवक की जान ले ली। एक युवती के लिए दोस्त ने ही दोस्त का खून कर दिया। पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी ने दोस्त के हत्या करना स्वीकार कर लिया है। मेरठ के थाना कंकरखेड़ा रोहटा रोड स्थित वर्णिका स्टेट कॉलोनी के रहने वाले आर्यन(16) ने अपने दोस्त अभिनव (17) को प्रेमिका को ब्लैकमेल करने के चक्कर में हथौड़े से पीट-पीटकर मौत के घाट उतार दिया। आरोपी दोस्त ने अपने दोस्त की हत्या गढ़ रोड स्थित सीएनजी पंप के पास की।

सिर व मुंह पर एक दर्जन से अधिक हथौड़े से वार
इस दौरान आरोपी दोस्त आर्यन ने अपने दोस्त अभिनव के सिर व मुंह पर एक दर्जन से अधिक हथौड़े से वार किए। घटना को अंजाम देने के बाद आरोपी घर आ गया। दूसरी ओर जब अभिनव घर नहीं पहुंचा तो उसके परिजनों ने थाने में गुमशुदगी दर्ज कराई। जिसके बाद परिजनों को घटना की जानकारी हुई। पुलिस आरोपी को गिरफ्तार कर पूछताछ कर रही है।

यह भी पढ़ें : Farrukhabad News: पति ने हेड कांस्टेबल-राजस्व कर्मी पर लगाया पत्नी से संबंध बनाने का आरोप, थाने में दी तहरीर

कोचिंग के लिए गया फिर नहीं लाैटा
थाना क्षेत्र की रोहटा रोड स्थित वर्णिका स्टेट कॉलोनी निवासी सुनील कुमार ने बताया कि वह मूल रूप से लिसाड़ी के रहने वाले हैं। लेकिन पिछले 10 साल से अपने साले के मकान में रह रहे हैं। परिवार में पत्नी कविता बेटी आराध्या (13) व वर्षीय बेटा अभिनव (17) था। पीड़ित कॉलोनी में किराना का व्यापार करते हैं उनकी वहां पर दुकान है। शनिवार की शाम बेटा अभिनव अपने दोस्त आर्यन के साथ मंगल पांडे नगर स्थित फिजिक्स की कोचिंग करने के लिए गया था। जब देर शाम तक युवक वापस नहीं लौटा तो परिजनों को चिंता हुई। जिसके बाद परिजनों ने युवक की तलाश शुरू की। देर शाम परिजन थाने पहुंचे और गुमशुदगी की तहरीर दी।

सीसीटीवी में आरोपी के साथ दिखा अभिनव
पुलिस ने आसपास के सीसीटीवी फुटेज चेक किए। जिसमें आरोपी अभिनव के साथ जाता दिखाई दे रहा है। पुलिस ने शक के आधार पर आर्यन को हिरासत में लिया। लगभग चार घंटे तक

आरोपी पुलिस को गुमराह करता रहा
सख्ती से पूछने के बाद आर्यन ने बताया कि अभिनव उसकी गर्लफ्रेंड को ब्लैकमेल कर रहा था। जिसको लेकर उसने अभिनव को समझाया था। लेकिन अभिनव ने बात को नहीं माना था। जिसके बाद उसने अभिनव की हत्या की प्लानिंग की तैयारी कर दी थी। आरोपी के निशानदेही पर पुलिस ने गढ़ रोड स्थित सीएनजी पंप के पीछे ट्यूबवेल के पास से अभिनव का शव बरामद किया। छात्र की मौत पर परिजनों का रोकर बुरा हाल है। एसपी सिटी आयुष विक्रम सिंह का कहना है कि हत्या का मुकदमा दर्ज कर लिया है। 

Also Read

निजीकरण के विरोध में आज यूपी में बिजली कर्मी मनाएंगे काला दिवस

1 Jan 2025 10:05 AM

मेरठ Privatization of electricity in UP : निजीकरण के विरोध में आज यूपी में बिजली कर्मी मनाएंगे काला दिवस

उत्तर प्रदेश पावर ऑफिसर्स एसोसिएशन की बैठक में तय हुआ है कि काला दिवस मनाने के दौरान उपभोक्ता हितों का ध्यान रखते हुए बांह पर काली पट्टी बांधकर कार्य किया जाएगा। और पढ़ें