फर्रुखाबाद के सपा नेता ने बीजेपी सांसद को चुनौती दी है। सपा नेता ने सांसद की योग्यता और उपलब्धियों पर सवाल उठाते हुए कहा कि वह सर्टिफिकेट के सांसद हैं, जबकि जनता उन्हें वास्तविक सांसद नहीं मानती। उन्होंने यह भी चुनौती दी कि अगर सांसद में दम है, तो वह अपने एक बेटे को MBBS कराकर दिखाएं।
सपा नेता का BJP सांसद मुकेश राजपूत पर पलटवार : डिग्री विवाद में दी चुनौती, 'दम है तो एक बेटे को MBBS करा के दिखाएं'
Jan 01, 2025 18:08
Jan 01, 2025 18:08
खुद को बताया टॉपर
डॉ नवलकिशोर ने कहा कि मुकेश राजपूत हमारी डिग्री पर सवाल खड़े कर रहे हैं। मैं उन्हें चैलेंज करता हूं कि वह अपने बेटे को एमबीबीएस की डिग्री दिलाकर दिखाएं। डॉ नवलकिशोर ने कहा कि वह किंग जॉर्ज मेडिकल कॉलेज के टॉपर हैं। जनरन कैटेगरी एमएस में प्रवेश लिया था।
जनता मुझे सांसद मानती है
उन्होंने कहा कि दुनिया भर के सर्जन जिस ऑपरेशन को 10 घंटे में करते हैं। वह ऑपरेशन एक घंटे में कर सकते हैं। उन्होंने तंज कसते हुए कहा कि मुकेश राजपूत तो सर्टिफिकेट के सांसद हैं, जनता तो उन्हें ही सांसद मानती है। लोकसभा चुनाव में मुकेश राजपूत और डॉ नवलकिशोर के बीच लड़ाई थी। मुकेश राजपूत को विजयी घोषित कर दिया गया था। यह जीत हार बेहद कम अंतराल की थी।
Also Read
4 Jan 2025 06:17 AM
कानपुर शहर के दक्षिण इलाके में रहने वाले लोगो के लिए बड़ी जानकारी निकल कर सामने आई है।दक्षिण इलाके में रहने वाले लोगो को अगले तीन दिनों तक पानी की किल्लत का सामना करना पड़ेगा।यह समस्या टूटी पाइप लाइनों के मरम्मत कार्य होने के चलते रहेगी। और पढ़ें